बच्चों के साथ दवा लेने गई महिला के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

अनीता अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने गई थी। जब वह लौट रही थी तो बिजली कड़क रही थी। कुछ दूर आगे जाने पर ही अचानक आकाशीय बिजली अनीता के ऊपर गिरी और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई।

रजत भट्ट, गोरखपुर

गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरम (परवरपार) गांव की निवासी अनीता देवी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। अनीता अपने दो बच्चों के साथ दवा लेने गई थी। जब वह लौट रही थी तो बिजली कड़क रही थी। कुछ दूर आगे जाने पर ही अचानक आकाशीय बिजली अनीता के ऊपर गिरी और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला सोमवार की सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। जहां पर बिजली गिरने से अनीता का आधा शरीर नीला पड़ गया और कुछ हिस्से जल गए थे। वहीं प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराने की बात कही गई है

Latest Videos

घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंचे
वहीं जब गांव वालों को इस घटना की सूचना मिले तो गांव वाले शव को उठा कर ले गए। फिर लेखपाल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।  हल्का लेखपाल उमेश पासवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। फिर तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी वही लेखपाल उमेश पासवान ने भी कहा की बिजली गिरने से महिला का आधा शरीर जल गया। आधा शरीर नीला पड़ गया। हालांकि उसके दोनों बच्चे जो उसके साथ गए थे वह सुरक्षित है।

मृतक का पति हरिकेश दुबई में रहकर करता है मजदूरी
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे और उपजिलाअधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद परिवार के सदस्यों को मुहैया कराई जाएगी। वहीं गोला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। वहीं मृतक अनीता देवी के दो बच्चे हैं। एक लड़का अर्पित 5 वर्ष का और लड़की आरुषि 3 वर्ष की है। पति हरकेश दुबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। एक हफ्ता पहले ही हरिकेश घर आने वाला था।
पुलिस ने ढूंढा विकास दुबे के फंड मैनेजर जय वाजपेयी का खजाना, इतनी नई संपत्तियों का किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत