कानपुर के स्टेडियम मे गुटका खाने वाले शोभित पांडेय ने मीडिया के सामने आकर बताया कि मेरे मुंह में मीठी सुपारी थी। मसाला एकदम आसपास नहीं था। मुझे लगता है की मैने कुछ गलत नहीं किया है फिर भी माफी मांग रहा हूं। मेरे बगल में मेरी बहन बैठी थी उसको लेकर लोगों ने कुछ कमेंट किये वो मुझको अच्छा नहीं लगा बस। वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस कमिश्नर की स्टेडियम के अंदर की वीडियो सामने आई जिसमे असीम अरुण खुद कूड़ा उठा कर बैग में रखते नजर आए।
कानपुर: सोशल मीडिया (Social Media) ने कितने को स्टार बनाया और कई लोगों के करियर भी तबाह किए। अभी कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीजे टेस्ट मैच (India-Newzeland Cricket Match) खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन एक दर्शक जो स्टेडियम में बैठकर गुटका खा रहा था उसकी तस्वीर कमेंट्री के दौरान टीवी पर आ गई। उसके बात से इस शख्स की तस्वीर वायरल है। लोग तरह-तरह के मीम बनाना शुरू कर दिए है। वहीं ग्रीन पार्क स्टेडियम में आईपीएस अफसर असीम अरुण की वीडियो भी सामने आई। जिसमे वो स्टेडियम के अंदर खुद की कूड़ा उठा कर बैग में डाल रहे हैं।
बहन पर किए गए कमेंट अच्छे नहीं लगे
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को स्टेडियम में बैठ कर गुटका खाने वाले शोभित पांडेय ने मीडिया के सामने आकर बताया कि मेरे मुंह में मीठी सुपारी थी। मसाला एकदम आसपास नहीं था। मुझे लगता है की मैने कुछ गलत नहीं किया है फिर भी माफी मांग रहा हूं। मेरे बगल में मेरी बहन बैठी थी उसको लेकर लोगों ने कुछ कमेंट किये वो मुझको अच्छा नहीं लगा बस।
सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल
सोशल मीडिया के यूर्जस युवक के चेहरे को पढ़कर फनी कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। वहीं पवेलियन में बैठकर गुटखा खाकर मैच का मजा ले रहे युवक को अब कानपुर पुलिस भी तलाश रही है। ग्रीनपार्क को लंबे अर्से बाद टेस्ट मैच मिला है। इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र का मैच चल रहा था। इसी दौरान टीवी पर गुटखा खाकर मैच देख रहे युवक का मोबाइल फोन पर बात करते हुए तस्वीर सामने आई। टीवी स्क्रीन पर इस मजेदार फोटो को देखकर लोगों ने आपस में चर्चा करना शुरू कर दिय। देखते ही देखते युवक को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मजेदार फोटो को कई बड़ी हस्तियों ने भी शेयर किया है।
UP News: स्टेडियम में कानपुरिया स्टाइल में गुटखा खाते शख्स की तलाश में कानपुर पुलिस