मां, बेटे समेत परिवार के 5 लोगों ने उठाया बड़ा कदम, वजह जानकर सभी हुए हैरान

Published : Jul 11, 2022, 01:22 PM IST
मां, बेटे समेत परिवार के 5 लोगों ने उठाया बड़ा कदम, वजह जानकर सभी हुए हैरान

सार

रानी लक्ष्मी बाई मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के मां, बेटे, बेटियों समेत पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

हमीरपुर: एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है।  माँ समेत दो बेटों और दो बेटियों ने जहर खाया। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद से परशान होकर पीड़ित परिवार ने यह खतरनाक कदम उठाया। पांचों को इलाज के लिए  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जमीन विवाद की बात आई सामने
रानी लक्ष्मी बाई मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के मां, बेटे, बेटियों समेत पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

परिवार के सभी लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ
रानी लक्ष्मी बाई तिराहा निवासी सुशीला (50) पत्नी स्व. रामप्रवाह उर्फ मुन्ना ने अपने बेटे सौरभ (22), शुभम (25), बेटी (17), शालिनी (19) ने घर का दरवाजा बंद कर सभी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह परवीन ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसपर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि सभी की हालत में सुधार है। जमीन विवाद की बात सामने आई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

किसान ने फसल खराब होने पर की अत्महत्या
थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव में दुलीचंद (53) ने शनिवार रात फंदा लगा लिया। पुत्र संजय लोधी ने बताया कि पिता के पास चार बीघे जमीन है। इस वर्ष पिता ने करीब 100 बीघे जमीन बटाई व बलकट (ठेका) पर ली थी। शुरुआत में बारिश होने पर मूंगफली की फसल बोई थी, बारिश न होने से बोई गई मूंगफली की फसल का बीज बर्बाद हो गया। घर में रखी पूंजी फसल के बीज में चली गई। जिससे वह कई दिनों से परेशान थे। शनिवार रात करीब आठ बजे दूसरे मकान की अटारी में जाकर गले में फंदा कस लिया।

राष्ट्रपति चुनाव सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने फिर मारी पलटी, जानिए इस बार क्या किया बड़ा दावा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?