मां, बेटे समेत परिवार के 5 लोगों ने उठाया बड़ा कदम, वजह जानकर सभी हुए हैरान

रानी लक्ष्मी बाई मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के मां, बेटे, बेटियों समेत पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

हमीरपुर: एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है।  माँ समेत दो बेटों और दो बेटियों ने जहर खाया। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद से परशान होकर पीड़ित परिवार ने यह खतरनाक कदम उठाया। पांचों को इलाज के लिए  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जमीन विवाद की बात आई सामने
रानी लक्ष्मी बाई मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के मां, बेटे, बेटियों समेत पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Latest Videos

परिवार के सभी लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ
रानी लक्ष्मी बाई तिराहा निवासी सुशीला (50) पत्नी स्व. रामप्रवाह उर्फ मुन्ना ने अपने बेटे सौरभ (22), शुभम (25), बेटी (17), शालिनी (19) ने घर का दरवाजा बंद कर सभी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह परवीन ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसपर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि सभी की हालत में सुधार है। जमीन विवाद की बात सामने आई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

किसान ने फसल खराब होने पर की अत्महत्या
थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव में दुलीचंद (53) ने शनिवार रात फंदा लगा लिया। पुत्र संजय लोधी ने बताया कि पिता के पास चार बीघे जमीन है। इस वर्ष पिता ने करीब 100 बीघे जमीन बटाई व बलकट (ठेका) पर ली थी। शुरुआत में बारिश होने पर मूंगफली की फसल बोई थी, बारिश न होने से बोई गई मूंगफली की फसल का बीज बर्बाद हो गया। घर में रखी पूंजी फसल के बीज में चली गई। जिससे वह कई दिनों से परेशान थे। शनिवार रात करीब आठ बजे दूसरे मकान की अटारी में जाकर गले में फंदा कस लिया।

राष्ट्रपति चुनाव सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने फिर मारी पलटी, जानिए इस बार क्या किया बड़ा दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना