राष्ट्रपति चुनाव सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने फिर मारी पलटी, जानिए इस बार क्या किया बड़ा दावा
ओपी राजभर ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई थी इसलिए मैं डिनर में गया था। राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट करेंगे इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हूं आगे फैसला किया जाएगा।
बलिया: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बार फिर पलटी मारी है। सपा के साथ गठबंधन में दरार के बीच उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में सपा के साथ जाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं द्रौपदी द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि मेरे पास फोन आया था उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई थी इसलिए मैं डिनर में गया था।
सपा के साथ हूं, मुर्मू जी ने जताई थी मिलने की इच्छा
ओपी राजभर ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई थी इसलिए मैं डिनर में गया था। राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट करेंगे इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हूं आगे फैसला किया जाएगा।
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ओपी राजभर ने साधा निशाना
ओपी राजभर ने 100 दिन सरकार के पूरे होने पर कहा कि खुफिया तंत्र फेल हो गई। स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों में मकड़जाल, गड़बड़झाला किया गया। जिस तरीके की आज उत्तर प्रदेश में हालात है बेरोजगारी से लेकर वह बहुत ही चिंतनीय है। कानपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मौजूद रहे वहां पर हिंसा हो गई, दंगा हो गया। सरकार के पास कोई भी खुफिया तंत्र मजबूत नहीं है। सब हवा-हवाई बातें कर रही है।