योगी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई जारी, अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को किया ध्वस्त

गुरुवार को नगर पालिका की टीम ने कई स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया है। कुछ लोगों ने इस अभियान का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हापुड़: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह होती ही अवैध कब्जेजारों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो जाती है। गुरुवार को नगर पालिका की टीम ने कई स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया है। कुछ लोगों ने इस अभियान का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त
प्रशासन के अधिकारियों के आदेश पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम टीम के साथ सिकंदर गेट पर पहुंचे। सुबह करीब आठ बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हुई। टीम ने सबसे पहले सिकंदर गेट पर अवैध रूप से सड़क और नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटवाया। अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया।

Latest Videos

अतिक्रमण के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। अतिक्रमण के कारण लोगों का सड़क से गुजरना मुश्किल रहता है। यहां तक कि नालों की सफाई भी सही प्रकार से नहीं हो पाती है। जिस कारण आसपास के इलाकों में जलभराव भी हो जाता है। बता दें कि इस मार्ग पर करीब एक घंटे तक अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम ने नगर के अन्य इलाकों में अभियान चलाया, जो सुबह दस बजे तक जारी रहा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी नगर पालिका की टीम ने क्षेत्र में कार्रवाई की है। अभियान समाप्त होने के बाद फिर से सड़क और नालों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया जाता है। जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी स्थिति बदतर है।

देर रात से लापता बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या, मक्के के खेत में पड़ा मिला मासूम का शव

मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM