सहारनपुर में पटखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, धमाके के बाद मची अफरातफरी

धमाका होते ही इनमें भगदड़ मच गई। जिसमें दो कर्मी घायल हो गए। बता दें कि दो सप्‍ताह पहले ही सहारनपुर में एक अन्‍य पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्‍फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी। पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद अफरातफरी मच गई।
 

सहारनपुर: मंगलवार सुबह होते ही उत्तर प्रदेश में हादसों की बौछार हो गई। बेहट थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव सतपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटाखा फैक्ट्री में अचानक बड़ा विस्फोट हो गया। बतां दे यह धमाका सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। हादसे के समय फैक्ट्री में लगभग आठ लोग काम कर रहे थे। 

दो कर्मी बुरी तरह घायल
धमाका होते ही इनमें भगदड़ मच गई। जिसमें दो कर्मी घायल हो गए। बता दें कि दो सप्‍ताह पहले ही सहारनपुर में एक अन्‍य पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्‍फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी। पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद अफरातफरी मच गई।

Latest Videos

विस्फोट से चकनाचूर हो गई पत्थर की छत
घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया। सूचना मिलने पर थाना बिहारीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सचिन कुमार ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ है उस गोदाम की छत पत्थर की बनी हुई थी। जो चकनाचूर हो गई है। इस फैक्ट्री हैं विस्फोट की यह तीसरी घटना है।

पूर्व में भी  पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्‍फोट
बता दें कि इससे पहले सहारनपुर में एक अन्‍य पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्‍फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मारे गए चार युवकों के स्वजन को सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई थी। 

घायल को 50 हजार का मुआवजा
वहीं, घायल युवक को स्वजन 50 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि मृतक फैक्ट्री के मालिक राहुल को कृषि बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा, क्योंकि राहुल के नाम पर जमीन है। राहुल को कितना मुआवजा मिलेगा, यह अभी तय नहीं है।

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने डीएम को मुआवजे देने के आदेश दिए थे। डीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में सागर सैनी, कार्तिक सैनी, वर्धनपाल, सुमित और फैक्ट्री मालिक राहुल की मौत हो गई थी।

वंश गंभीर रूप से झुलस गया था। उन्होंने बताया कि सभी के स्वजन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए स्वजन ने मुआवजे की मांग की थी। इस संबंध में शासन को एक पत्र भेजा गया था।

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 6 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh