Up News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली जारी, घूस लेते वीडियो वायरल

सुलतानपुर तहसील में राशन कॉर्ड बनवाने के नाम पर ऑपरेटर लोगों से एक हजार रुपए की डिमांड जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे ऑपरेटर 500 रुपए लेकर राशन कार्ड बनाने की बात कह रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं हैं।

Pankaj Kumar | Published : Nov 25, 2021 1:23 PM IST / Updated: Nov 25 2021, 07:10 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) सुलतानपुर से सांसद हैं। रिश्वत खोरी को वो पसंद नही करती। इसको लेकर अक्सर उन्होंने अपने भाषण में नाराजगी जाहिर की है। कई बार घूस में ली गई रकम तक वो वापस करा चुकी हैं। इसके बावजूद यहां सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी आम बन गई है।

ऑपरेटर ने की एक हजार की डिमांड

Latest Videos

दरअसल एक व्यक्ति राशन कॉर्ड बनवाने के लिए ऑपरेटर अनिल के पास गया तो राशन कॉर्ड बनाने के लिए ऑपरेटर ने उससे 1000 रुपए की डिमांड की। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी गुरबत का इजहार करते हुए एक हजार रुपए दे पाने में असमर्थता जाहिर की। तब ऑपरेटर ने उससे पूछा कितने दे पाओगे? 

पैसे दिए बिना नहीं बनता राशन कार्ड

पीड़ित ने ऑपरेटर को 500 रुपए दिए 500 लेकर उसने अपनी जेब में रखा, बोला जाओ आपका काम हो जाएगा। बता दें कि तहसील में बिना पैसे दिए राशन कॉर्ड नही बनाया जा रहा। जब इस मामले में जब ऑपरेटर अनिल से बात की गयी तो उसका जवाब था कि मुझे कोई सैलरी नही मिलती है, इसलिए हम रिश्वत लेते हैं। वही जब जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गई तो आला अधिकारी बात करने से कतराते रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर