Up News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली जारी, घूस लेते वीडियो वायरल

Published : Nov 25, 2021, 06:53 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 07:10 PM IST
Up News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली जारी, घूस लेते वीडियो वायरल

सार

सुलतानपुर तहसील में राशन कॉर्ड बनवाने के नाम पर ऑपरेटर लोगों से एक हजार रुपए की डिमांड जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे ऑपरेटर 500 रुपए लेकर राशन कार्ड बनाने की बात कह रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं हैं।

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) सुलतानपुर से सांसद हैं। रिश्वत खोरी को वो पसंद नही करती। इसको लेकर अक्सर उन्होंने अपने भाषण में नाराजगी जाहिर की है। कई बार घूस में ली गई रकम तक वो वापस करा चुकी हैं। इसके बावजूद यहां सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी आम बन गई है।

ऑपरेटर ने की एक हजार की डिमांड

दरअसल एक व्यक्ति राशन कॉर्ड बनवाने के लिए ऑपरेटर अनिल के पास गया तो राशन कॉर्ड बनाने के लिए ऑपरेटर ने उससे 1000 रुपए की डिमांड की। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी गुरबत का इजहार करते हुए एक हजार रुपए दे पाने में असमर्थता जाहिर की। तब ऑपरेटर ने उससे पूछा कितने दे पाओगे? 

पैसे दिए बिना नहीं बनता राशन कार्ड

पीड़ित ने ऑपरेटर को 500 रुपए दिए 500 लेकर उसने अपनी जेब में रखा, बोला जाओ आपका काम हो जाएगा। बता दें कि तहसील में बिना पैसे दिए राशन कॉर्ड नही बनाया जा रहा। जब इस मामले में जब ऑपरेटर अनिल से बात की गयी तो उसका जवाब था कि मुझे कोई सैलरी नही मिलती है, इसलिए हम रिश्वत लेते हैं। वही जब जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गई तो आला अधिकारी बात करने से कतराते रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?