कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा आया सामने, ना कनेक्शन, ना पानी, बिल आया 90 हजार

Published : May 05, 2022, 04:52 PM IST
कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा आया सामने, ना कनेक्शन, ना पानी, बिल आया 90 हजार

सार

यूपी के कानपुर के बाबूपुरवा में रहने वाले लोगों को बिना पानी दिए ही जलकल विभाग ने 90 हजार का टैक्स भेज दिया है। जिसके बाद लोगों में अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया।

कानपुर: यूपी में गर्मी अपने चर्म पर है। उसी के साथ बिजली और पानी को लेकर पूरे सूबे में किल्लत बढ़ गई है। इसी के साथ कानपुर दक्षिण के बाबूपुरवा में रहने वाले लोगों की मुसीबत जलकल विभाग के नोटिस ने और बढ़ा दी है। बता दें कि यहां रहने वाले हजारों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ये परिवार 300 और 400 रुपये प्रतिमाह की दर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. हैरानी की बात ये है कि यहां अभी तक पानी की पाइपलाइन तक नहीं बिछी है. बावजूद इसके यहां के लोगों को जल विभाग ने 90 हजार रुपये तक जलकल और सीवर टैक्स जमा करने का नोटिस भेज दिया है। इससे लोगों में जलकल के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है।

बिना पानी दिए लोगों को भेजा हजारों का बिल
बाबूपुरवा के नमक वाला हाता की आबादी पांच हजार के करीब है। लेकिन पानी की आपूर्ति के लिए यहां 30 साल बाद भी पाइप लाइन नहीं पड़ी है। नेता और अधिकारीयों से कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है। इसके बाद यहां रहने वाले कुछ परिवारों ने सबमर्सिबल पंप लगवा लिया और जो नहीं लगवा पाए उनको 300 रुपये प्रतिमाह लेकर पानी देने लगे। इस बीच गर्मी और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के पास जलकल विभाग से नोटिस पहुंचा। बिना जलापूर्ति लाइन पड़े ही उनके पास 17 हजार से लेकर करीब 90 तक जलकर की नोटिस आ गया है।

नियमों की दुहाई देता दिखा जलकल विभाग
जलकल विभाग की इस घटना के बाद जलकल विभाग ने अपने साथ मजाक किया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर जलकल विभाग नियमों की दुहाई दे रहा है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जलकल विभाग द्वारा 30 साल से यहां के रहने वाले लोगों से सरचार्ज की वसूली नहीं की गई थी और ये सरचार्ज एकसाथ भेजा गया है। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब नमक वाले हाते के लोगों को पानी ही नहीं मिल रहा है तो इतने लंबे चौड़े बिल क्यों भेजे जा रहे हैं।

 

यूपी में मौसम का कहरः पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश, बागपत में बिजली गिरने से महिला की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल
योगी सरकार की बड़ी पहल: मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में आध्यात्मिक स्थलों का विकास तेज