कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा आया सामने, ना कनेक्शन, ना पानी, बिल आया 90 हजार

यूपी के कानपुर के बाबूपुरवा में रहने वाले लोगों को बिना पानी दिए ही जलकल विभाग ने 90 हजार का टैक्स भेज दिया है। जिसके बाद लोगों में अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया।

कानपुर: यूपी में गर्मी अपने चर्म पर है। उसी के साथ बिजली और पानी को लेकर पूरे सूबे में किल्लत बढ़ गई है। इसी के साथ कानपुर दक्षिण के बाबूपुरवा में रहने वाले लोगों की मुसीबत जलकल विभाग के नोटिस ने और बढ़ा दी है। बता दें कि यहां रहने वाले हजारों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ये परिवार 300 और 400 रुपये प्रतिमाह की दर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. हैरानी की बात ये है कि यहां अभी तक पानी की पाइपलाइन तक नहीं बिछी है. बावजूद इसके यहां के लोगों को जल विभाग ने 90 हजार रुपये तक जलकल और सीवर टैक्स जमा करने का नोटिस भेज दिया है। इससे लोगों में जलकल के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है।

बिना पानी दिए लोगों को भेजा हजारों का बिल
बाबूपुरवा के नमक वाला हाता की आबादी पांच हजार के करीब है। लेकिन पानी की आपूर्ति के लिए यहां 30 साल बाद भी पाइप लाइन नहीं पड़ी है। नेता और अधिकारीयों से कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है। इसके बाद यहां रहने वाले कुछ परिवारों ने सबमर्सिबल पंप लगवा लिया और जो नहीं लगवा पाए उनको 300 रुपये प्रतिमाह लेकर पानी देने लगे। इस बीच गर्मी और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के पास जलकल विभाग से नोटिस पहुंचा। बिना जलापूर्ति लाइन पड़े ही उनके पास 17 हजार से लेकर करीब 90 तक जलकर की नोटिस आ गया है।

Latest Videos

नियमों की दुहाई देता दिखा जलकल विभाग
जलकल विभाग की इस घटना के बाद जलकल विभाग ने अपने साथ मजाक किया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर जलकल विभाग नियमों की दुहाई दे रहा है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जलकल विभाग द्वारा 30 साल से यहां के रहने वाले लोगों से सरचार्ज की वसूली नहीं की गई थी और ये सरचार्ज एकसाथ भेजा गया है। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब नमक वाले हाते के लोगों को पानी ही नहीं मिल रहा है तो इतने लंबे चौड़े बिल क्यों भेजे जा रहे हैं।

 

यूपी में मौसम का कहरः पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश, बागपत में बिजली गिरने से महिला की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट