मेरठ में पुलिस नें कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, गैंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Published : May 27, 2022, 03:48 PM IST
मेरठ में पुलिस नें कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, गैंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सार

सोतीगंज के कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसके पूर्व भी पुलिस सोतीगंज कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। 

मेरठ: पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई। एएसपी ब्रह्मपुरी और एएसपी कैंट ने पुलिस फोर्स के साथ सोतीगंज में पहुंच कर मुनादी कराने के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंस्टर के मामले में यह कार्रवाई की है। 

आरोपी पर वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज
सोतीगंज के कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसके पूर्व भी पुलिस सोतीगंज कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की अवैध रूप से कमाई संपत्ति के जब्ती करण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

करोड़ों में है अज्जू की संपत्ति
कैंट एएसपी चंद्रकांत मीणा और एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ सोती गंज में पहुंचे। उन्होंने 14 ए के तहत अजहरुद्दीन और अज्जू की करोड़ों की संपत्ति जब्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि अज्जू की संपत्ति करोड़ों में है। पुलिस ने जब्ती करण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद पता चल पाएगा की संपत्ति की कीमत कितनी है।

क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाला दंपती गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वादी व उसके साथियों ने एक साल पहले दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपित दंपती लोकेशन बदलकर रह रहे थे। टीपीनगर थाने के दारोगा अरूण चौधरी ने बताया कि करीब एक साल पहले क्षेत्र में रहने वाले शशांक शर्मा ने लालकुर्ती क्षेत्र के आरए बाजार निवासी पूनम कुशवाहा और उसके पति मंयक राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AMU के भीतर खूनखराबा: LBK स्कूल के टीचर को क्यों मारा गया? देखें तस्वीरें-वीडियो
CM योगी ने अटल जी, महामना मालवीय और बिजली पासी को किया नमन, क्रिसमस की दी शुभकामनाएं