मेरठ में पुलिस नें कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, गैंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सोतीगंज के कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसके पूर्व भी पुलिस सोतीगंज कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 10:18 AM IST

मेरठ: पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई। एएसपी ब्रह्मपुरी और एएसपी कैंट ने पुलिस फोर्स के साथ सोतीगंज में पहुंच कर मुनादी कराने के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंस्टर के मामले में यह कार्रवाई की है। 

आरोपी पर वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज
सोतीगंज के कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसके पूर्व भी पुलिस सोतीगंज कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की अवैध रूप से कमाई संपत्ति के जब्ती करण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Latest Videos

करोड़ों में है अज्जू की संपत्ति
कैंट एएसपी चंद्रकांत मीणा और एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ सोती गंज में पहुंचे। उन्होंने 14 ए के तहत अजहरुद्दीन और अज्जू की करोड़ों की संपत्ति जब्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि अज्जू की संपत्ति करोड़ों में है। पुलिस ने जब्ती करण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद पता चल पाएगा की संपत्ति की कीमत कितनी है।

क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाला दंपती गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वादी व उसके साथियों ने एक साल पहले दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपित दंपती लोकेशन बदलकर रह रहे थे। टीपीनगर थाने के दारोगा अरूण चौधरी ने बताया कि करीब एक साल पहले क्षेत्र में रहने वाले शशांक शर्मा ने लालकुर्ती क्षेत्र के आरए बाजार निवासी पूनम कुशवाहा और उसके पति मंयक राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता