मेरठ में बच्चे ने रच डाला खुद के अपहरण का नाटक, डांट की वजह से उठाया बड़ा कदम

फलावदा कस्बे के रहने वाले सतीश कुमार मोंगा कपड़ा व्यापारी हैं। उनका बेटा रितिक बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। रितिक के खाते में परिवार के लोगों ने दो लाख की रकम जमा कराई थी। रितिक ने परिवार के लोगों को बताए बिना तीस हजार की रकम खर्च कर दी। जिस पर रितिक की मम्मी ने उसे डांट दिया ।

Ashish Mishra | Published : May 26, 2022 11:39 AM IST / Updated: May 26 2022, 05:31 PM IST

मेरठ: खुद को अपहरण कराने की कहानी तो आपने रील लाइफ में कई बार सुनी और देखी होगी। लेकिन इस बार रीयल लाइफ में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां व्यापारी के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। कपड़ा व्यापारी के बेटे ने भैसाली बस स्टैंड पर स्कूटी और मोबाइल छोड़कर अपहरण का नाटक कर पुलिस और परिवार को गुमराह किया। 

मम्मी की डांट के बाद घर से भागा बच्चा
फलावदा कस्बे के रहने वाले सतीश कुमार मोंगा कपड़ा व्यापारी हैं। उनका बेटा रितिक बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। रितिक के खाते में परिवार के लोगों ने दो लाख की रकम जमा कराई थी। रितिक ने परिवार के लोगों को बताए बिना तीस हजार की रकम खर्च कर दी, जिस पर रितिक की मम्मी ने उसे डांट दिया ।

Latest Videos

बस स्टैंड पर स्कूटी खड़ी कर के गायब हुआ बच्चा
इसके बाद रितिक स्कूटी लेकर घर से भाग गया। परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे। इसी बीच रितिक की स्कूटी और मोबाइल सदर बाजार स्थित भैसाली बस स्टैंड पर मिला, जिससे परिवार के लोगों को शक हुआ कि रितिक को अगवा कर लिया। उसके बाद फलावदा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस और परिवार के लोगों ने रितिक की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

पुलिस ने बच्चे को घरवालों को किया  सुपुर्द
पुलिस ने रितिक को मवाना में नाना के घर से बरामद कर लिया है। रितिक ने स्कूटी और मोबाइल भैसाली बस स्टैंड पर परिवार को गुमराह करने के लिए छोड़ा था। पुलिस ने रितिक को परिवार के सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी वरुण शर्मा का कहना है कि रितिक की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस की टीम ने लगातार 24 घंटे उसकी पड़ताल की गई। उसके बाद उसे बरामद कर परिवार को सौंप दिया है । परिवार के लोग खर्च की गई 30 हजार की रकम का रितिक से ब्यौरा मांग रहे हैं।

दुष्कर्म के बाद लड़की ने की खुदखुशी, आरोपी लड़के ने शादी को लेकर कहीं ऐसी बात

सोमवार को होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अगली सुनवाई, दो घंटे चली बहस

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma