जौनपुर: हाथ से छूटकर गिरा स्कूल बैग तो बाहर निकल आया सांप, चंद पलों में घर में पसरा मातम

Published : Jul 30, 2022, 12:50 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 01:20 PM IST
जौनपुर: हाथ से छूटकर गिरा स्कूल बैग तो बाहर निकल आया सांप, चंद पलों में घर में पसरा मातम

सार

सांप के डसने की जानकारी होने के बाद परिजनों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई। आनन फानन बच्‍चे को लेकर अस्‍पताल की ओर भागे लेकिन जहरीले सांप के जहर का असर ऐसा था कि बच्‍चे को बचाया नहीं जा सका।

जौनपुर: सरायख्‍वाजा के हड़‍ही गांव में हैरान कर देने वाला मामला आया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें जूते के अंदर सांप छिप कर बैठा था। वीडियो के जरिए मैसेज दिया गया था कि सांप कहीं भी छिप कर बैठ सकते हैं इसलिए सावधान रहें। ऐसा ही कुछ 11वीं के छात्र के साथ हुआ है। स्कूल बैग के अंदर छिपे बैठे जहरीले सांप ने छात्र को डस लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 

सांप के डसने की जानकारी होने के बाद परिजनों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई। आनन फानन बच्‍चे को लेकर अस्‍पताल की ओर भागे लेकिन जहरीले सांप के जहर का असर ऐसा था कि बच्‍चे को बचाया नहीं जा सका। बच्‍चे के मौत की जानकारी होने के बाद स्‍कूल में शोक अवकाश घोषित करने की सूचना जारी की गई है।

छात्र के पैर में सांप ने डसा
सरायख्‍वाजा में हड़ही गांव निवासी सहकारी इंटर कालेज मिहरावां में कक्षा 11 के छात्र आकाश कुमार (18) पुत्र गुड्डू बिंद अपने छोटे भाई को स्कूल भेजने के लिए घर में खूंटी पर टंगे बैग को उतार रहा था। खूंटी पर टंगे बस्ते को उतारते समय उसके हाथ से छूटकर गिर गया। बैग गिरते ही उसमें छिपकर बैठे सर्प ने खुद पर हमला मानते हुए आकाश कुमार के पैर में डस लिया। जहरीले सांप के दंश से हालत खराब होने लगी तो परिवार के लोग जानकारी होने पर तत्काल उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। छात्र की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद गांव और स्‍कूल में मातम पसर गया। 

बैग हाथ से छूटकर जमीन पर गिरा
बच्‍चे की मौत उसे बस्‍ते तक खींच लाई थी। दरअसल वह बैग छोटे भाई का था जिसे वह स्‍कूल भेजने के लिए टंगे हुए खूंटी से उतारकर छोटे भाई को सौंपने जा रहा था। उसे शायद अंदाजा भी नहीं था कि उस बैग में ज्ञान ही नहीं बल्कि काल भी छिपा हो सकता है। संभवत: कुछ असहज होने पर खूंटी पर बैग हाथ से छूटकर जमीन पर गिरा और गिरते ही पैर में सांप ने अपने जहरीले दंश को उतार दिया। सांप के काटते ही आकाश ने सांप काटने की जानकारी चीखते हुए परिजनों को दी तो आनन फानन सभी अस्‍पताल की ओर भागे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। 

सहारनपुर में 2 दिन पहले महिलाओं पर चाकू से किया था हमला, लोवर से गला घोटने के बाद इस हालत में मिला आरोपी का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल