फेसबुक पर दोस्ती के बाद नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी छात्र गिरफ्तार

Published : May 22, 2022, 03:18 PM IST
फेसबुक पर दोस्ती के बाद नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी छात्र गिरफ्तार

सार

आरोपित छात्र वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। आरोपित वीरेंद्र सिंह डी-फार्मा सेकेंड इयर का छात्र है। आरोपित के परिवार वालों को भी बुलाया गया है।

कानपुर: फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा को शिकार बानने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले फेसबुक पर नाबालिग छात्रा से दोस्ती की फिर रविवार को धोखेबाज ने छात्रा को फुसलाकर मेस्टन रोड के एक होटल में बुलाया फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज
पुलिस ने लखनऊ निवासी डी फार्मा छात्र वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी अशोक कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज पर कार्रवाई की जा रही है।

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था नशीला पदार्थ
छात्रा का आरोप है कि फेसबुक दोस्त लखनऊ निवासी वीरेंद्र सिंह रविवार को कानपुर आया और घुमाने के बहाने मेस्टन रोड स्थित एक होटल में ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर रेप करने लगा। नशे की हालत में मैंने जैसे ही शोर मचा अगल-बगल के रूम में ठहरे लोग आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मदद की और आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। 

आरोपी डी-फार्मा सेकेंड इयर का छात्र 
एसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित छात्र वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। आरोपित वीरेंद्र सिंह डी-फार्मा सेकेंड इयर का छात्र है। आरोपित के परिवार वालों को भी बुलाया गया है।

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज

लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी

24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से पुलिस ने किया बरामद, अगवा होने से पहले भाई से फोन पर हुई थी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर