उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक बार फिर प्रदेश भर में भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कार्य योजना बना चुकी है। वहीं कानपुर में भूमाफियाओं की अब खैर नहीं है। दरअसल कानपुर पुलिस ने भूमाफियाओं की लिस्ट तैयार कर ली है। जल्द इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर: योगी सरकार भू-माफिया के खिलाफ सख्त है। प्रदेश में डरा-धमका कर औने-पौने दामों पर जमीन लेने या फिर सरकारी जमीन को कब्जा कर भू-माफिया बेच देते हैं। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। अबकी बार कानपुर से भू-माफिया को लेकर ऐसी खबर आ रही है। कानपुर पुलिस भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
भू-माफियाओं की पुलिस टीम ने बनाई लिस्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर की पुलिस ने भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाने के मकसद से एक नई लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 66 नाम फ़ौरी तौर पर शामिल किए गए हैं। इन भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई ज़मीन पर योगी सरकार का बुलडोज़र चलने की तैयारी में है।
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का बयान आया सामने
इस बाबत कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 'भू माफियाओं की लिस्ट पर काम लगभग हो चुका है और अब बारी एक्शन की है। उन्हें शासन की तरफ से निर्देश मिला था कि भू माफियाओं और वो माफिया जो अपराध से संपत्ति अर्जित करते हैं उन को चिन्हित करते हुए उन पर एक्शन लें।'
ज्वाइंट सीपी ने आगे कहा कि 'इस क्रम में केडीए वीसी, नगर निगम, जिला प्रशासन कानपुर पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त प्रयास के तहत भू माफियाओं के चिन्हीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इस बाबत एक बैठक हुई है, जिसमें ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है। जो भू माफियाओं की श्रेणी में आते हैं। इनमें जबरन चीटिंग करके, फर्जीवाड़ा करके गिरोह बनाकर, कागजों से छेड़छाड़ करके तमाम प्रयत्नों से गलत रास्तों को अपनाकर, बल का प्रयोग करके जमीनों पर कब्जा करने वाले, ज़मीन में अवैध निर्माण करने वाले भूमाफिया शामिल हैं. उन पर लगातार कार्रवाई करने की नीति हमारी है'।
बागपत में चबूतरे के निर्माण को लेकर सांप्रदायिक बवाल आया सामने, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल