कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

Published : May 31, 2022, 11:00 AM IST
कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

सार

घाटमपुर के पतारा निवासी प्रांजल के पिता अरविंद कुमार टीपीनगर के वर्मा रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी में चीफ अकाउंटेंट और मां शशि उन्नाव कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी हैं। पूरा परिवार उन्नाव के प्रियदर्शिनी नगर में रहता है। प्रांजल ने 12वीं तक की पढ़ाई मैथाडिस्ट स्कूल से की। किशोर वैज्ञानिक छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में 249वीं रैंक हासिल की। 

कानपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये। यूपीएससी में शहर के प्रांजल श्रीवास्तव ने बिना कोचिंग पहली बार में सफलता का परचम लहरा दिया है। 299वीं रैंक हासिल करने के साथ उन्होंने साक्षात्कार में 204 अंक पाकर सेकेंड टापर होने का गौरव भी हासिल किया। 

साक्षात्कार में पूछे गए लंदन के बारे में कई सवाल
प्रांजल ने बताया कि साक्षात्कार की तैयारी के लिए उत्कर्ष एकेडमी से मार्गदर्शन लिया। साक्षात्कार में लंदन के बारे में कई सवाल पूछे गए थे। रिसर्च और अच्छी नौकरी छोड़ने का कारण भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब देश के लिए कुछ करेंगे। साक्षात्कार में 275 में से 204 अंक मिले। प्रांजल ने बताया कि आइएफएस (इंडियन फारेन सर्विसेज) मिलने की उम्मीद है।

मैथाडिस्ट स्कूल से की  12वीं तक की पढ़ाई
घाटमपुर के पतारा निवासी प्रांजल के पिता अरविंद कुमार टीपीनगर के वर्मा रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी में चीफ अकाउंटेंट और मां शशि उन्नाव कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी हैं। पूरा परिवार उन्नाव के प्रियदर्शिनी नगर में रहता है। प्रांजल ने 12वीं तक की पढ़ाई मैथाडिस्ट स्कूल से की। किशोर वैज्ञानिक छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में 249वीं रैंक हासिल की। 

लंदन से की एमटेक की पढ़ाई
सरकार ने छात्रवृत्ति दी और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू में प्रवेश लिया। यहां से सोलर सेल पर रिसर्च वर्क किया और मैटीरियल साइंस व फिजिक्स में बीएससी रिसर्च की डिग्री लेते ही संयुक्त राज्य ने लंदन के इंपीरियल कालेज से एमटेक करने के लिए 50 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी। इसके बाद प्रांजल एमटेक करने लंदन चले गए।

लंदन से एमटेक की पढ़ाई पूरी कर वह भारत लौटे और लाखों रुपये के पैकेज पर बेंगलुरू में नौकरी की। लाकडाउन के दौरान घर आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और बिना कोचिंग प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा पास की। 

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होना जांच का विषय, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा- अदालत के आदेश की अवहेलना

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए