Up board 10 result 2022: ऑटो चालक की बेटी नैंसी ने हासिल किया पांचवा स्थान, डीएम बनने का सपना

Published : Jun 18, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 04:22 PM IST
Up board 10 result 2022: ऑटो चालक की बेटी नैंसी ने हासिल किया पांचवा स्थान, डीएम बनने का सपना

सार

शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा नैंसी की माता मंजू वर्मा कहती हैं कि परिवार में भले ही आर्थिक संकट रहे लेकिन पढ़ाई प्राथमिकता में रहती है। नैंसी दो बहन और एक भाई के बीच तीसरे नंबर पर है। भाई सत्यम बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और बहन सृष्टि चौथे व सानिया इंटर में है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली नैंसी वर्मा के पिता सुनील वर्मा ऑटो चालक हैं। नैंसी विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। उसका सपना डीएम बनने का है। 

आर्थिक संकट के बावजूद नहीं किया पढ़ाई से कोई समझौता
शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा नैंसी की माता मंजू वर्मा कहती हैं कि परिवार में भले ही आर्थिक संकट रहे लेकिन पढ़ाई प्राथमिकता में रहती है। नैंसी दो बहन और एक भाई के बीच तीसरे नंबर पर है। भाई सत्यम बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और बहन सृष्टि चौथे व सानिया इंटर में है। 

नैंसी कहती हैं कि जब सेना में नौकरी मिले तो उसे सेवा का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। मात्र चार वर्ष की नौकरी पर्याप्त नहीं है। नैंसी कहती हैं कि कोराना का समय रहा लेकिन इससे पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई।

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर

कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर रहीं हैं। 

88.18% परीक्षार्थी हुए सफल
हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं  टॉप 27 बच्चों में 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड के छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा।

इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट 
बोर्ड की एक वेबसाइट डाउन होने पर छात्र दूसरी वेबसाइट का भी लाभ उठा सकते हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं। यहां यदि एक वेबसाइट का सर्वर डाउन होता है तो छात्र दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल विकल्प के तौर पर कर सकते हैं। 

Up board 10 result 2022: ऑटो चालक की बेटी नैंसी ने हासिल किया पांचवा स्थान, डीएम बनने का सपना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार