कानपुर हिंसा: ड्रोन से रखी जा रही इमारतों के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर

Published : Jun 06, 2022, 02:41 PM IST
कानपुर हिंसा: ड्रोन से रखी जा रही इमारतों के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर

सार

 पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।

कानपुर: नई सड़क पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए फोर्स को बढ़ा दिया गया है। फिलहाल वहा पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने पीएसी और अर्द्ध सैनिक बलों के साथ घनी आबादी वाले तलाक महल, रेल पटरी, पेंचबाग, चमनगंज, आलम मार्केट, कायस्थाना, पेंचबाग रेडीमेड मार्केट, दादा मियां चौराहा आदि स्थानों पर रूट मार्च किया। 

ड्रोन से रखी जा रही इमारतों पर नजर
इसके साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।

भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है। 

12 कंपनी पीएसी तैनात
यतीमखाना गेट के साथ ही चारों ओर से आरएएफ की घेराबंदी है। दंगा नियंत्रण वाहनों को भी यतीमखाने के बाहर ही खड़ा किया गया है। शासन ने 12 कंपनी पीएसी के साथ तीन कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की दी है। 

उपद्रवियों को चिन्हित कर हो रही कार्रवाई
डीवीआर में कैद वीडियो को निकलवा पुलिस और एसआईटी की टीम इस बात की तस्दीक करेगी कि बोतलों में किन लोगों के द्वारा पेट्रोल लिया गया। इसके बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार घटनास्थल के पास जितने भी पेट्रोल पंप हैं उन सभी की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए