सपा ने रामपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, जानिए किसको दिया टिकट

Published : Jun 06, 2022, 02:11 PM IST
सपा ने रामपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, जानिए किसको दिया टिकट

सार

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा ने आसिम राजा को बनाया उम्मीदवार। आजम खान ने सपा कार्यालय दारुल आवाम पर कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

रामपुर : आज़म खान का गढ़ कहा जाने वाला यूपी के रामपुर से सपा ने लोकसभा के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सपा ने रामपुर से लोकसभा उपचुनाव में आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है। आजम खान ने सपा कार्यालय दारुल आवाम पर  कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि आसिम राजा रामपुर से सपा नगर अध्यक्ष हैं। वे आज ही नमांकन भरेंगे। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है।

आज़म खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट
आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी भी कर चुकी है अपने उम्मीदवारों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से उतारा था। रामपुर से भाजपा ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है।

जानिए कौन हैं एकता कौशिक? अखिलेश और आजम के साथ फोटो में दिखते ही चर्चाओं में छाईं

लोकसभा उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव होंगे आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी, आज दाखिल करेंगे नामांकन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए