अखिलेश यादव ने बीते दिनों अस्पताल जाकर आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। इन तस्वीरों में एकता कौशिक भी नजर आईं। जिनको लेकर लगातार चर्चा जारी है। 

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यूपी की सियासत में चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। इस बीच बीते दिनों अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर रामपुर विधायक से मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के दौरान फोटो में नजर आई एक लड़की को लेकर लोग खोजबीन में लगे हुए हैं। सपा नेता की ओर से जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई उसमें एकता कौशिक भी नजर आईं। गूगल पर लगातार उन्हें सर्च किया जा रहा है। 

Scroll to load tweet…

आजम के परिवार के बेहद करीब हैं एकता

एकता कौशिक को आजम खान के परिवार के बेहद करीब माना जाता है। वह उस दौरान चर्चा में आई जब अखिलेश यादव रामपुर विधायक आजम खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। एकता कौशिक आजम खान को पिता की तरह से मानती है। फादर्स डे पर भी उन्होंने आजम खान के लिए पोस्ट लिखी थी। 

परिवार से हैं गहरे संबंध

मीडिया रिपोर्टस की माने तो एकता कौशिक गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वह न सिर्फ आजम खान की करीबी है बल्कि उनके गहरे संबंध तंजीन और बेटे और बेटियों के साथ भी हैं। एकता ने आजम खान के बेटे अदीब के साथ रहकर पढ़ाई की है। वह अदीब की बेहद करीबी दोस्त भी हैं। अदीब के साथ वह आजम खान के पूरे परिवार में घुली मिली हैं। एकता को अदीब का अच्छा दोस्त बताया जाता है। एकता अक्सर आजम खान के कई पारिवारिक कार्यक्रमों में भी नजर आती है। आजम खान और उनके परिवार के जरिए ही एकता अखिलेश यादव और उनके परिवार से भी मिल चुकी हैं। एकता अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल से भी मुलाकात कर चुकी हैं। आजम की जेल से रिहाई के लिए उन्होंने कैंपेन भी चलाया था। 

कानपुर में हिंसा को भड़काकर लखनऊ चले गए थे आरोपी, यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण

कानपुर में दंगाइयों को यूपी पुलिस ने सिखाया सबक, यूपी की जनता बोली- बाबा का बुलडोजर सब पर कार्रवाई करेगा