पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।
कानपुर: नई सड़क पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए फोर्स को बढ़ा दिया गया है। फिलहाल वहा पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने पीएसी और अर्द्ध सैनिक बलों के साथ घनी आबादी वाले तलाक महल, रेल पटरी, पेंचबाग, चमनगंज, आलम मार्केट, कायस्थाना, पेंचबाग रेडीमेड मार्केट, दादा मियां चौराहा आदि स्थानों पर रूट मार्च किया।
ड्रोन से रखी जा रही इमारतों पर नजर
इसके साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।
भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है।
12 कंपनी पीएसी तैनात
यतीमखाना गेट के साथ ही चारों ओर से आरएएफ की घेराबंदी है। दंगा नियंत्रण वाहनों को भी यतीमखाने के बाहर ही खड़ा किया गया है। शासन ने 12 कंपनी पीएसी के साथ तीन कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की दी है।
उपद्रवियों को चिन्हित कर हो रही कार्रवाई
डीवीआर में कैद वीडियो को निकलवा पुलिस और एसआईटी की टीम इस बात की तस्दीक करेगी कि बोतलों में किन लोगों के द्वारा पेट्रोल लिया गया। इसके बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार घटनास्थल के पास जितने भी पेट्रोल पंप हैं उन सभी की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा