कानपुर हिंसा: चंद्रेश्वर हाता वालों ने मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, लिखा- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे

पुलिस अधिकारियों से भी मिले और आरोप लगाया कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई घर छोड़कर नहीं गया है। भ्रामक खबरें चलाकर उन्हें नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 9:24 AM IST

कानपुर: चंद्रेश्वर हाता से पलायन की भ्रामक खबरों का वहां रहने वालों ने खंडन किया है। अब उन्होंने स्पष्ट किया है वह हाता में ही रह रहे हैं और कहीं नहीं गए हैं। खास बात यह है कि चंद्रेश्वर हाता वालों ने ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए बैनर मुख्य द्वार पर लगा दिया है। बैनर में हनुमान जी के विराट स्वरूप का चित्र है और दूसरी तरफ लिखा है- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे।

माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप 
वहां के लोगों पुलिस अधिकारियों से भी मिले और आरोप लगाया कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई घर छोड़कर नहीं गया है। भ्रामक खबरें चलाकर उन्हें नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है। 

Latest Videos

कानपुर हिंसा के दौरान जमकर हुआ था पथराव
बीते सप्ताह तीन जून शुक्रवार को जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात में परौंख गांव में उपस्थित थे तब शहर के परेड नई सड़क पर उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास शुरू कर दिया था। जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर चंद्रेश्वर हाता के सामने पथराव शुरू हो गया था। 
इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था और उपद्रवियों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव कर दिया था। जांच में सामने आया कि नुपुर शर्मा के बयान को लेकर बंदी का आह्वान किया गया था, जिसे लेकर विवाद होने पर पथराव शुरू हो गया था। उपद्रवियों ने चंद्रेश्वर हाता को टारगेट किया था। 

पलायन का मामला आया था सामने
उपद्रव शांत कराने के बाद पुलिस प्रशासन ने नगर निगम का बुलडोजर मंगाकर सड़क पर फैले पत्थर हटवाए थे। सबसे ज्यादा पत्थर चंद्रेश्वर हाता के बाहर से बटोरे गए थे। इसके बाद चंद्रेश्वर हाता में रहने वालों के पलायन की भ्रामक खबरें फैला दी गई थीं। 

रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन