सपा नेता आजम खां के करीबी पर सबीह हैदर की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है। सबीह हैदर के साथ उसका सगा भाई मोहम्मद मेहंदी, मोहम्मद औन, सलमान हैदर शेरू हैदर को पुलिस ने शामिल बताया है। इन सभी के खिलाफ भी गैंगस्टर, मारपीट, धमकी, बलवा के कई मुकदमे दर्ज हैं।
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई जारी है। इस बार सपा नेता आजम खां के करीबी पर सबीह हैदर की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है। कार्रवाई एसडीएम सदर प्रखर उत्तम के नेतृत्व में की गई। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। पांचों संपत्तियां तहसीलदार मंझनपुर की अभिरक्षा में दे दी गई हैं।
अरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज
आरोपी के खिलाफ14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के अलावा कत्ल की कोशिश, जान से मारने की धमकी, बलवा, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस हैं। सरकारी काम में बाधा और सरकारी अधिकारियों से मारपीट का भी मुकदमा है। सबीह के खिलाफ मुकदमे 2005 से 2018 के बीच लिखे गए। गैंगस्टर के मुकदमे में पुलिस एक्शन ले रही है।
गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक सबीह हैदर के साथ उसका सगा भाई मोहम्मद मेहंदी, मोहम्मद औन, सलमान हैदर शेरू हैदर को पुलिस ने शामिल बताया है। इन सभी के खिलाफ भी गैंगस्टर, मारपीट, धमकी, बलवा के कई मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों की वजह से ही पुलिस ने सबीह और उसके चार भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस लिखकर संपत्ति कुर्क करने की यह कार्रवाई की है।
वहीं मथुरा में भरतिया निवासी माफिया गजेंद्र जाट की संपत्ति कुर्क की। यह संपत्ति महावन के गांव भरतिया, मांट के गांव कोलाहार, हाथरस के सादाबाद तहसील के गांव बिसावर में कुर्क की गई है। इसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये है।
यूपी में नए मदरसों को अब नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान, जानिए क्यों सरकार ने लिया बड़ा फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद सुनवाई के बीच वाराणसी में आज वकीलों की हड़ताल, जिला बार एसोसिएशन ने किया ऐलान