
कौशांबी: यूपी पुलिस का संवेदनहीनता वाला चेहरा अक्सर सामने आता रहता है। इसी मामले में एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोपी दारोगा पर एक अधेड़ की रात भर पिटाई की थी। जिसकी शिकायत के बाद आरोपी दारोगा को खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आरोपी दारोगा ने रातभर की अधेड़ की पिटाई
कौशांबी जिले की मंझनपुर कोतवाली के चौकी प्रभारी शमशाबाद को एसपी हेमराज मीणा ने गुरुवार की दोपहर लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा दरोगा अजीत उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई एडिशनल एसपी समर बहादुर को सौंपी गई है। 2 दिन पहले चौकी प्रभारी दरोगा ने शमशाबाद गांव के एक अधेड़ को चौकी के लॉकअप में बंद कर रातभर पिटाई की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी के सामने पेश होकर 24 घंटे पहले की थी
पीड़ित ने एसपी को सुनाई आपबीती
मामला आदर्श सांसद गांव शमशाबाद के निवासी जीतलाल सोनकर के साथ बुधवार की सुबह सामने आया था। जब पीड़ित एसपी दफ्तर पंहुचा कर चौकी इंचार्ज शमशाबाद की करतूत एसपी हेमराज मीणा से बताया। जीतलाल ने अपने जख्म दिखा कर एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि चौकी प्रभारी शमशाबाद ने उसकी पिटाई कर जबरन जुर्म कबूल करवाने की कोशिश की।
एसपी की जांच के बाद दारोगा पर हुई कार्रवाई
प्रकरण में एसपी हेमराज मीणा ने प्राइमरी जांच कराई। जिसमें चौकी प्रभारी पर लगे आरोप पहली जांच में सही पाए गए। एसपी हेमराज मीणा ने बताया, पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई गई। जिसमे दरोगा पर लगे आरोप सही पाए गए। प्रकरण की विभागीय जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने तक दरोगा को चौकी इंचार्ज से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।