दरोगा भर्ती के 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, परीक्षा पास करने के लिए बैठाए थे सॉल्वर

गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों में तीन युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेज चेकिंग के लिए आए हुए थे। पूछताछ के दौरान रुपये देकर परीक्षा पास कराने की बात सामने आई है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सॉल्वर गैंग के तमाम कारनामे सामने आते रहते हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। महानगर पुलिस ने दरोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा सॉल्वर की मदद से पास करने वाले 16 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेज चेकिंग के लिए आए हुए थे। पूछताछ के दौरान रुपये देकर परीक्षा पास कराने की बात सामने आई है। 

Latest Videos

तीन युवतियां समेत 16 अभ्यर्थियों हुए गिरफ्तार
इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक मुफ्फरनगर निवासी हर्ष बालियान, शिवम बालियान, बिहार पटना निवासी रंजन कुमार, भोजपुर निवासी अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी निवासी उत्तम कुमार, फिरोजाबाद निवासी अमरनाथ सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रयागराज निवासी अरविंद कुमार, मुरादाबाद निवासी अरविंद, उन्नाव निवासी सौरभ कुमार, राजस्थान निवासी विश्वेंद्र सिंह, फिरोजाबाद निवासी राजपाल सिंह और अलीगढ़ निवासी शिवम कुमार को पकड़ा गया है। इसके साथ ही बागपत निवासी पूजा, निकिता और बागपत दोघट निवासी कुमारी पूजा को पकड़ा गया है।

कॉल लाग रिकॉर्ड में मिला था अंतर
इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी आरोपियों ने ऑनलाइन परीक्षा पास करने के लिए रुपये देकर सॉल्वर बैठाए थे। 35वीं वाहिनी पीएसी में चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों की कॉल लाग रिकॉर्ड में अंतर मिला था। जिसके आधार पर उनसे पूछताछ किए जाने पर रुपये देकर परीक्षा पास करने की पुष्टि हुई थी।

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts