सरकारी स्कूल के बच्चों को बड़ा तोहफा, योगी सरकार ने यूनीफॉर्म के साथ दिया स्टेशनरी का भी पैसा

Published : Aug 01, 2022, 11:19 AM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 11:59 AM IST
सरकारी स्कूल के बच्चों को बड़ा तोहफा, योगी सरकार ने  यूनीफॉर्म के साथ दिया स्टेशनरी का भी पैसा

सार

26 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ। तय हुआ कि अब यूपी के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। ये योजना 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ देगी।  

लखनऊ: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को योगी सरकार बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से सरकारी स्कूल में बच्चों को यूनीफॉर्म देने की बात चल रही थी। इसको लेकर सरकार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज डीबीटी के माध्यम 1 करोड़ 92 लाख बच्चों के खाते में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत उत्तर प्रदेश के 9 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानों को सम्मानित भी किया। 

1100 की जगह मिलेंगे 1200 रुपए
26 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ। तय हुआ कि अब यूपी के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। ये योजना 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ देगी।

स्टेशनरी के लिए मिलेंगे 100 रुपए
योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। मतलब इन सभी के चलते कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी को दिए जाते है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपए कर दिया है। जिसमें 100 रुपए की राशि से स्टेशनरी जैसे 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 शार्पनर, इरेजर और 4 कॉपी भी ले सकेंगे।

कुल 2,225.60 करोड़ का आएगा खर्च
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि इस योजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बजट 2022-23 में सरकार ने 166 करोड़ की व्यवस्था बच्चों के स्टेशनरी के लिए की है। इसके अलावा बजट 2022-23 में सरकार ने करीब 2200 करोड़ की व्यवस्था छात्रों की यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर के लिए। 

पहली कक्षा की छात्रा कृति ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई का उठाया मुद्दा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर