
लखनऊ: यूपीपीसीएल यानी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. ने बिजली उपभोक्ताओं को आंशिक भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके तहत उपभोक्ता किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ता बिलों का आंशिक भुगतान आनलाइन तथा केस्को के कलेक्शन सेंटर दोनों से कर सकते हैं।
पार्ट पेमेंट में 100 रुपये से कम धनराशि नहीं कर सकते जमा
पार्ट पेमेंट के दौरान उपभोक्ता 100 रुपये से कम धनराशि जमा नहीं कर सकते हैं। बकाया पर काटे गए कनेक्शन को दोबारा जुड़वाने में भी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बकाया राशि का अगर 25 प्रतिशत जमा कर दिया जाता है तो कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि उपभोक्ता माह में एक से अधिक बार भी आंशिक भुगतान कर सकते हैं।
इन जगाहों पर बिजली सप्लाई रही बाधित
बिजली की खपत बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मर फुंकने, फीडर ब्रेकडाउन होने और तार टूटने का सिलसिला भी बढ़ गया है। काकादेव व पीरोड पर ट्रांसफार्मर फुंकने से कई घंटे बिजली गुल रही। अन्य स्थानों पर हुए फाल्ट से भी घंटों संकट बना रहा। पंखा-कूलर बंद होने से लोग पसीने से तरबतर नजर आए।
आरबीआई सबस्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते दोपहर 12:10 से 2:15 बजे तक आपूर्ति बंद रही। चिड़ियाघर सबस्टेशन से लाल फाटक फीडर की बिजली दोपहर 12:20 से 2:20 बजे तक, एचएएल फीडर की आपूर्ति सुबह 9 से 11:30 बजे तक और वाजिदपुर सबस्टेशन के दो फीडरों की बिजली दोपहर 2:25 से 3:25 बजे तक प्रभावित रही।
इसी तरह, पनकी थाना फीडर की बिजली दोपहर 12:55 से 1:58 बजे तक और रतनपुर सबस्टेशन यार्ड में केबल बाक्स खराब होने पर दोपहर 3:10 से शाम 4:10 बजे तक परेशानी बनी रही।
10 हजार से ज्यादा घरों में आज नहीं जलेगा चूल्हा, जिम्मेदार कंपनियों की खुली पोल
कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे
बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।