किसान के बेटे ने बिना कोचिंग पास की यूपीएससी परीक्षा, कुछ ऐसा रहा सफलता का सफर

Published : May 31, 2022, 01:12 PM IST
किसान के बेटे ने बिना कोचिंग पास की यूपीएससी परीक्षा, कुछ ऐसा रहा सफलता का सफर

सार

चरथावल में किसान के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 437वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की। रमणीक त्यागी ने घोषित परिणाम में 437वीं रैंक प्राप्त की है। 

मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल में किसान के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में 437वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने जनपद के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया। रमणीक त्यागी का परिणाम आने के बाद तमाम लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर बधाई दी। क्षेत्र के मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी किसान नीरज त्यागी के पुत्र रमणीक त्यागी ने यूपीएससी के घोषित परिणाम में 437वीं रैंक हासिल करने के बाद उनका प्रशासनिक अधिकारी बनने का रास्ता साफ हो गया।

बिना कोचिंग उत्तीर्ण की परीक्षा 
रमणीक की माता रश्मि त्यागी कस्बे के ही अरविंद विद्या निकेतन स्कूल में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि के अनुसार रमणीक की प्रारम्भिक शिक्षा अरविंद विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल चरथावल में संपन्न हुई। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल में इंटर की परीक्षा पास की। बीएससी की डिग्री उनके द्वारा एसडी डिग्री कॉलेस से उत्तीर्ण की। एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह डीएवी डिग्री कॉलेज में दाखिला लेकर यूपीपीएससी की तैयारी करते रहें। परिजनों की ओर से बताया गया कि रमणीक ने बिना कोचिंग के ही घर पर रहते हुए यह परीक्षा उत्तीर्ण की। 

क्षेत्र के लोगों में भी दिख रही है खुशी 
जैसे ही परीक्षा का परिणाम आया तो तमाम लोगों का बधाई देने के लिए वहां पर ताता लग गया। रमणीक को इस तरह से मिली सफलता के बाद उनके परिजनों के अलावा क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है। स्वजनों का कहना है कि रमणीक शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अव्वल थे। उनकी लगन के चलते ही यह सफलता हासिल हो सकी है। सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

पिता की मौत के बाद मां के साथ थाने पहुंचा मासूम, कहा- अंकल मुझे और मां को दादा-दादी और चाचा से बचा लीजिए

देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए