भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16उम्मीदवारों की सूची,जानें यूपी से किसको मिला टिकट

 भाजपा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गोरखपुर से विधायक रहे राधा मोहन अग्रवाल, बाबूराम निषाद और दर्शना सिंह का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 2:13 PM IST / Updated: Sep 04 2024, 12:47 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्‍यों में होने वाले आगामी राज्‍य सभा चुनाव के लिए नामों की सूची जारी की है। इसमें मध्‍यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार और हरियाणा के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को टिकट 
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गोरखपुर से विधायक रहे राधा मोहन अग्रवाल, बाबूराम निषाद और दर्शना सिंह का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया है।

Latest Videos

 

राज्य की 11 सीटों पर चुनाव होना है। विधानसभा में सख्या बल को देखें तो भाजपा इन 11 में से सात सीटों पर आसानी से चुनाव जीत सकती है। तीनों सीटो पर समाजवादी पार्टी का जीतना तय है। एक सीच पर ऊभाजपा और सपा के बीच लड़ाई हो सकती है। 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमन और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है। 

प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से गिराया फरार अपराधी का घर

यूपी में बिजली विभाग के दावे हुए फेल, स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का पहला मामला आया सामने

लखनऊ के जंगल में मिली सिर कटी लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts