खून का काला कारोबार जारी, जयपुर से आया था 301 यूनिट ब्लड, एसटीएफ ने सात को किया गिरफ्तार

गुरुवार को यूपी एसटीएम ने  ब्लड बैंक में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जयपुर के तुसली ब्लड बैक के राहुल हांडा और चिरायु ब्लड बैंक दीपांशु से ब्लड लिया जाता था। बुधवार को कार से 301 यूनिट आई थी।

लखनऊ: यूपी के अस्पातलों ब्लड बैंक में काला धंधा जारी है। कई मरीज ब्लड न मिलने की वजह से मर तक जाते हैं। इसका कालाकारोबार ब्लड बैंकों के बाहर देखने को भी मिलता है। अस्पताल प्रशासन भी सब कुछ जान कर मौन बना रहता है। गुरुवार को यूपी एसटीएम ने  ब्लड बैंक में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जयपुर के तुसली ब्लड बैक के राहुल हांडा और चिरायु ब्लड बैंक दीपांशु से ब्लड लिया जाता था। बुधवार को कार से 301 यूनिट आई थी। इसमें मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक- 122 यूनिट और नारायणी चैरिटेबल ब्लड बैंक कृष्णानगर- 118 यूनिट दी गई थी। कार से 59 यूनिट ब्लड जब्त किया गया है।

301 यूनिट खून बरामद
ठाकुरगंज स्थित मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में एसटीएफ व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की। मानकों के खिलाफ ब्लड बैंक के संचालन की शिकायत हुई थी। खून के अवैध कारोबार का भी आरोप था। टीम ने यहां 301 यूनिट खून बरामद किया। एसटीएफ ने सात लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसटीएफ को सूचना मिली कि ठाकुरगंज तहसीनगंज इलाके में मिडलाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है। एसटीएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शिकायत के बाद ब्लड बैंक में छापेमारी की। ब्लड बैंक में ढेरों गड़बड़ियां मिली है। मानकों के खिलाफ ब्लड बैंक का संचालन हो रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ड्रग इस्पेक्टर माधुरी सिंह ने बताया कि 301 यूनिट खून बरामद हुआ है।

जांच के लिए भेजा गया ब्लड
खून की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए जांच कराई जा रही है। सभी यूनिट खून सीज कर दिया गया है। ब्लड बैंक के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। उधर, छापेमारी के दौरान ब्लड बैंक में सात कर्मचारी पकड़े गए हैं। जिनमें से दो लोगों के नाम सामने आए हैं। एक लखनऊ निवासी असद और दूसरा कुशीनगर निवासी नौशाद है जो अवैध खून की सप्लाई करता था।  सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अवैध खून के काले कारोबार में लिप्त सभी सातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। 
युवक को प्यार करना पड़ा महंगा, गांव वालों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?