लुटेरी दुल्हन शादी के तीसरे दिन जेवर और रुपए लेकर हुई गायब, जानें पूरा मामला

मांग पूरी नहीं होने पर परिवार को दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि युवती के साथ उसका पूरा परिवार शादी कर रुपये ऐंठने का काम करता है। 

लखनऊ: दुल्हन पहले शादी करती है फिर उसके दूसरे दिन ससुराल से जेवर लेकर फरार हो जाती है। फिल्मी दुनिया में तो ये कहानी आपने जरूर सुनी होगी। लेकिन रियल लाइफ में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। बेटे की शादी के तीसरे दिन ही बहू जेवर और रुपये लेकर मायके चली गई। वहां पहुंचने के बाद बहू ने ग्रेटर नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपये का फ्लैट दिलाने के लिए कहा। 

दहेश प्रताड़ना के मुकदमे में दी फंसा देने की धमकी
मांग पूरी नहीं होने पर परिवार को दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि युवती के साथ उसका पूरा परिवार शादी कर रुपये ऐंठने का काम करता है। 

Latest Videos

यह था पूरा मामला
आशुतोष नगर निवासी विजय कुमार के मुताबिक उन्होंने बेटे संजीव की शादी ग्रेटर नोएडा अल्फा डी-101 निवासी सुनील की बेटी आकांक्षा से की थी। विदा होकर घर आने के बाद आकांक्षा केवल तीन दिन तक ससुराल में रही थी। उसे विवाह में जेवर दिए गए थे। साथ ही मुंह दिखाई में भी कई रिश्तेदारों ने गहने और रुपये दिए थे। जिन्हें लेकर आकांक्षा मायके चली गई थी। बहू को विदा कराने के लिए उन्होंने समधी सुनील कुमार वर्मा को फोन किया था। लेकिन वह बेटी को भेजने को तैयार नहीं हुए। 

उन्होंने आकांक्षा को ससुराल में प्रताड़ित किए जाने की बात कही। समधी के यह शब्द सुन कर विजय हैरान रह गए थे। उनके मुताबिक केवल तीन दिन ही आकांक्षा ससुराल में रुकी थी। इस दौरान उसने पत्नी धर्म का निर्वाहन नहीं किया था। इतने कम वक्त में उसे प्रताड़ित किए जाने की निराधार है। विजय के मुताबिक किसी तरह उनकी आकांक्षा से फोन पर बात हुई थी। तब बहू ने कहा था कि मुझे ग्रेटर नोएडा में ही एक फ्लैट दिला दो। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। इतना महंगा फ्लैट दिलाने में विजय सक्षम नहीं थे। उन्होंने यह बात मानने से मना कर दिया था। जिसके जवाब में आकांक्षा ने विजय और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी। 

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
रिश्तेदारों की मदद से सम्पर्क किए जाने पर आकांक्षा और उसके पिता ने शादी तोड़ने की बात कहते हुए 40 लाख रुपये मांगे थे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय के मुताबिक विजय की तहरीर पर सुनील कुमार, उसकी बेटी कीर्ति वर्मा, आनन्द वर्मा, शैलेश वर्मा और संतोष बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 7 बरातियों की मौत, 4 घायल

पत्नी का शव तीन दिन तक घर पर रखे रहा पति, पुलिस से शिकायत के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई

आजमगढ़ में लंगूर पकड़ने के दौरान छोड़े गए पटाखे से बालक की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस