बीजेपी के आठ प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन

Published : May 31, 2022, 11:51 AM IST
बीजेपी के आठ प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन

सार

राज्‍यसभा चुनाव के ल‍िए आज पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व व‍िधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, राज्‍यसभा सदस्‍य सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डा के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार नामांकन करेंगे।  

लखनऊ:  राज्‍यसभा चुनाव के ल‍िए भाजपा के आठों प्रत्‍याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री और दोनों ड‍िप्‍टी सीएम मौजूद रहेंगे। बता दें कि राज्यसभा की 11 सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे। 31 मई यानी आज नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा ने छह प्रत्‍याश‍ियों के नाम रव‍िवार को घोष‍ित क‍िए थे जबक‍ि दो प्रत्‍याश‍ियों का नाम सोमवार को फाइनल क‍िया।

यह लोग आज करेंगे नामांकन
राज्‍यसभा चुनाव के ल‍िए आज पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व व‍िधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, राज्‍यसभा सदस्‍य सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डा के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार नामांकन करेंगे।

सुरेन्द्र सिंह नागर भाजपा में गुर्जर बिरादरी के नेता हैं। बाबूराम निषाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष हैं। दर्शना सिंह भाजपा की राष्‍ट्रीय मह‍िला मोर्चा की उपाध्‍यक्ष हैं। संगीता यादव गोरखपुर के चौरी-चौरा से विधायक रही हैं। 

उम्मीदवारों की सूची में दो चौकाने वाले नाम
आठ नामों में दो सबसे चौंकाने वाले नाम भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के लक्ष्मण और शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे और पुवायां विधायक रहे मिथलेश कुमार के हैं। 

बीजेपी ने किया कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की रिक्त हो रही यूपी कोटे की 11 सीटों में से दो और प्रत्याशियों के नाम सोमवार शाम को घोष‍ित कर द‍िए थे। अभी तीन नामों की घोषणा होना बाकी है। बता दें क‍ि इससे पहले रविवार को छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। इस प्रकार से भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

चर्चा में कई नाम चलते रहे थे और भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा चुनाव के लिए शेष रह गए दो प्रत्याशियों की घोषणा से चौंका दिया। पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हैदराबाद निवासी डा. के. लक्ष्मण को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया। इसी तरह दलित वर्ग को भी समायोजित करते हुए दूसरे प्रत्याशी के रूप में सपा छोड़कर भाजपा में आए शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के नाम पर मुहर लगाई।

कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए