पिता की मौत के बाद मां के साथ थाने पहुंचा मासूम, कहा- अंकल मुझे और मां को दादा-दादी और चाचा से बचा लीजिए

कानपुर के बर्रा थाने पहुंची एक महिला और मासूम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस से बताया गया कि पिता की मौत के बाद दादा-दादी और चाचा उसे और उसकी मां को परेशान करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2022 5:42 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद के बर्रा थाने में एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची। महिला ने ससुरालवालों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मां के साथ बच्चे ने भी पुलिस से हो रहे उत्पीड़न के बारे में विस्तृत जानकारी दी और न्याय की मांग की। इस बीच पुलिस ने बच्चे के साथ जैसा मानवीय व्यवहार किया वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के व्यवहार से बच्चे ने बिना किसी भय, डर से एक-एक बात वहां बताई। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

कानपुर के बर्रा के छेदी सिंह के पुरवा की रहने वाली अलका यादव की शादी 5 जून 2010 को हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से शादी में खर्च किया था। दोनों का एक नौ साल का बेटा भी है। वहीं बच्चे ने पुलिसवालों से कहा कि अंकल आप मेरी मां को बचा लीजिए। बच्चे ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद चाचा, दादी-दादी मिलकर मां को मारना चाहते हैं। 

ज्वाइंट सीपी ने दिए निर्देश

वहीं इस मामले को लेकर कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनन्द प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर मामले के जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दे दिए गए हैं। इसी के साथ जो व्यवहार पुलिस ने किया वह काफी सराहनीय है। 

2018 में हुई थी पति की मौत

महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत 2018 में हो गई थी। उसके सास, ससुर और देवर लगातार घर से निकालने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि ससुर रामचंद्र यादव और दोनों देवर धीरज और अंकुर उसके साथ छेड़खानी का भी प्रयास करते हैं। महिला की ओऱ से कहा गया कि उसके पास छेड़खानी के वीडियो भी हैं। 

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होना जांच का विषय, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा- अदालत के आदेश की अवहेलना

Share this article
click me!