पटरी दुकानदारों के लिए अच्छी खबर, छह माह तक नहीं लिया जाएगा किराया

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने पटरी दुकानदारों से छह माह तक कोई किराया नहीं लिए जाने का निर्देश दिया है। बता दें कि कई करोड़ की रकम डकारने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से रिकवरी भी की जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 11:55 AM IST

लखनऊ: नगर आयुक्‍त ने पटरी दुकानदारों को राहत देने के लिए बड़ा निर्देश दिया है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने पटरी दुकानदारों से छह माह तक कोई किराया नहीं लिए जाने का निर्देश दिया है। बता दें कि कई करोड़ की रकम डकारने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से रिकवरी भी की जा सकती है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के संचालन को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की है। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया गया है।

नगर आयुक्त ने व्यापारियों के साथ की बैठक
व्यापारियों ने अनुरोध किया कि पार्किंगों में वाहनों से पूर्व की भांति किराया वसूला जाए तो नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने व्यापारियों की मांग पर सहमति जताई। अब चार पहिया वाहनों से 50 रुपये, छह पहिया से दस पहिया वाहनों से 75 रुपये और 10 पहिया से बड़े वाहनों से 100 रुपये प्रतिदिन की दर से किराया लिया जाएगा। 

Latest Videos

नगर आयुक्त ने पार्किंग का किराया किया तय
बसों से तीन सौ रुपये, प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। प्रत्येक वाहन का पास व्यापारियों की मांग के अनुरूप प्रतिदिन के मानकों के आधार पर 50 फीसदी कम की दर से बनाया जाएगा। 

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक पार्किंग स्थल में मरम्मत कार्यों से होने वाली असुविधाओं और उससे होने वाली अव्यवस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए व्यापारियों की सहमति के साथ मरम्मत कार्यों के लिए पार्किंग नंबर नौ व पार्किंग नंबर एक में जगह उपलब्ध कराई जाएगी। 

पटरी दुकानदारों को किराए पर मिलेगी दुकान
पार्किंग नंबर एक में छोटे वाहनों और पार्किंग नंबर नौ में बड़े वाहनों की मरम्मत की जाएगी। छोटी दुकानों से पांच हजार प्रति माह और बड़ी दुकानों से उनके क्षेत्रफल के आधार पर किराया लिया जाएगा। पटरी दुकानदारों को भी किराए पर दुकान दी जाएगी। छह माह तक किराया मुक्त रखा जाएगा। सभी पार्किंग स्थलों में शौचालयों को बनाया जाएगा।

शक के चलते पति ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए पूरे मामले के पीछे का सच

दूल्हे ने शादी के दिन रखी नई डिमांड, टेंशन में निकल गए पिता के प्राण...सुबह अर्थी और शाम को हुए 7 फेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024 Niyam: 6 नियम जिनके बिना नहीं संपन्न होता तुलसी विवाह
प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, खास टी-शर्ट का हो रहा जिक्र
केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण