बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ, 'टाफी बाबा' के नाम से मशहूर हो रहे सीएम योगी

गोरखपुर में सुबह जनता दरबार में आई तीन महिलाओं की गोद में बच्चे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन महिलाओं की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद बच्चों को चाकलेट दी। तीनों बच्चों ने उनके हाथ से तत्काल ही चाकलेट ली और वह काफी प्रसन्न दिख रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 7:54 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जानवरों के लिए उनका प्यार कई बार देखने को मिला है। इसके साथ बच्चों के लिए अनोखा प्यार देखने को मिल रहा है। बीते दिनों बच्चों को गोद में लिए उनकी कई तस्वीरें भी खूब वायरल हुई हैं। इसी के चलते अब सीएम योगी आदित्यनाथ टाफी बाबा के रूप में फेमस हो रहे हैं। 

टाफी बाबा नाम से चर्चा में आए योगी आदित्यनाथ 
गोरखपुर में सुबह जनता दरबार में आई तीन महिलाओं की गोद में बच्चे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन महिलाओं की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद बच्चों को चाकलेट दी। तीनों बच्चों ने उनके हाथ से तत्काल ही चाकलेट ली और वह काफी प्रसन्न दिख रहे थे। इसी के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर टाफी बाबा योगी आदित्यनाथ काफी चर्चा में आ गए।

Latest Videos

बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ
कानून-व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास करने वालों के बीच में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के रूप में प्रचलित है, लेकिन बच्चों के बीच में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी बढ़ा है। बच्चों के बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टाफी बाबा के रूप में मशहूर होते जा रहे हैं। लखनऊ के साथ ही गोरखपुर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज जनता दरबार में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनते हैं। इतना ही नहीं तत्काल ही उनके निराकरण का भी निर्देश देते हैं। इन सबके बीच में अगर किसी महिला या पुरुष की गोद में उनको कोई बच्चा दिख जाता है तो उनकी अंदाज ही जुदा हो जाता है।

पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों से शिक्षा के बारे में जरूर पूछते हैं और उनको पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के साथ ही टाफी या चाकलेट जरूर देते हैं। बच्चों के बीच में सीएम योगी आदित्यनाथ अब तेजी से टाफी बाबा के रूप में विख्यात होते जा रहे हैं। हर बच्चे की जुबान पर वह काफी प्रचलित होते जा रहे हैं।

पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या

बेटे की जिद के आगे झुक गया पिता, गेम खेलने के लिए कर्ज पर दिलाया 55 हजार का मोबाइल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev