यूपी विधान परिषद के लिए बीजेपी के नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

बीजेपी ने योगी सरकार के साथ मंत्रियों सहित नौ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। नामांकन करने के लिए सभी नौ प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यालय से एक साथ विधान भवन में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 6:51 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 12:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी नौ प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के कारण अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उनके प्रस्तावक ने उनका दाखिल किया। बीते बुधवार को सपा के सपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 

नामांकन में सीएम योगी रहे मौजूद
बीजेपी ने योगी सरकार के साथ मंत्रियों सहित नौ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। नामांकन करने के लिए सभी नौ प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यालय से एक साथ विधान भवन में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

Latest Videos

इन लोगों ने किया नामांकन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी तथा बनवारी लाल दोहरे व मुकेश शर्मा नामांकन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से विधान भवन के सेंट्रल हाल हाल में इन सभी के नामांकन करने पहुंचे। इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो जाएगा। 

इसी तरह चार सीटों पर समाजवादी पार्टी भी आसानी से जीत जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उनके स्थान पर उनके प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल किया। 

सपा के चार उम्‍मीदवारों ने किया नामांकन
स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव, सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने के बाद चारो उम्‍मीदवारों ने नामांकन कराया।

ओपी राजभर को नहीं मिली जगह
बता दें क‍ि सोबरन सिंह यादव ने अपने बजाय बेटे को टिकट दिलाया है। भारी मंथन के बाद अखिलेश यादव ने किसी सवर्ण को टिकट नहीं दिया है। जयशंकर पाण्डेय,विनय शंकर तिवारी, पवन पाण्डेय, अरविंद सिंह गोप आदि का नाम काट दिया गया है। 

ओपी राजभर को एमएलसी का उम्‍मीदवार घोष‍ित न क‍िए जाने के बाद अब यह देखना द‍िलचस्‍प होगा क‍ि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में राजभर किसका सपोर्ट करते हैं।

यूपी के अफसरों को देना होगा अपनी सम्‍पत्ति का ऑनलाइन ब्‍योरा, स्‍पैरो-यूपी पोर्टल बनकर तैयार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh