खून के नाम पर चढ़ाया जा रहा लाल पानी, कुछ ही घंटों में हो रही मरीज की मौत, FSDA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन यानी FSDA की  रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखनऊ के ब्लड बैंकों में जो खून स्टोर किया गया है, वह ह्यूमन बॉडी के लिए फिट नहीं है, बल्कि जानलेवा है। सूत्रों के मुताबिक तस्करी किए गए खून के थैलों में किसी भी ब्लड बैंक का लेबल नहीं होता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 8:03 AM IST / Updated: Jul 21 2022, 01:35 PM IST

लखनऊ: अस्पतालों में लचर व्सवस्थाओं के कई मामले सामने आते हैं। इसको लेकर मंत्री से लेकर अधिकारी तक औचक निरीक्षण भी करते रहते हैं। लेकिन सबसे बड़ी अव्यवस्था अस्पतालों के अंजद चल रहे ब्लड बैंकों में फैली हुई है। इसकी जानकारी ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी लोगों को है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कई बार खून के अवैध कारोबार का पर्दाफाश भी हुआ अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की बात भी कही लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। 

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन यानी FSDA की  रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखनऊ के ब्लड बैंकों में जो खून स्टोर किया गया है, वह ह्यूमन बॉडी के लिए फिट नहीं है, बल्कि जानलेवा है। FSDA के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि 29 जून, 30 जून और 2 जुलाई को FSDA और STF की टीम ने ब्लड बैंकों में छापेमारी की थी। लखनऊ के ब्लड बैंकों से कुल 7 सैंपल लिए गए। इन सभी सैंपलों का खून मिलावटी है।

Latest Videos

खून का कारोबार करने वाले 7 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
बीते 29 जून को नौशाद और असद नाम के खून तस्कर जयपुर से लखनऊ के लिए निकलते हैं। उनकी कार में अवैध खून से भरे 302 थैले थे। ये खून के थैले गत्ते के अंदर भरे हुए थे। इसी बीच मुखबिर एसटीएफ के एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला को ये जानकारी दे देता है। शाम तक दोनों अपने अड्डे पर पहुंच जाते हैं। SP डीटेल्ड जानकारी जुटाकर उसी समय ठाकुरगंज के मेडलाइफ ब्लड बैंक पर छापा मारते हैं। उन्हें गत्ते में कई ऐसे खून से भरे बैग मिलते हैं, जिन पर ना ही एक्सपायरी डेट लिखी थी और ना तो डोनर का नाम। खून के कई थैलों में तो ब्लड-ग्रुप तक नहीं लिखा था। एसटीएफ ने जांच को आगे बढ़ाया और एक दिन के भीतर लखनऊ समेत यूपी के 5 जिलों से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ में होती है खून में मिलावट
पकड़े गए एक अपराधी नौशाद ने बताया कि मैं जोधपुर के अंबिका ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन की जॉब करता था। इसी बीच राजस्थान के कई डॉक्टरों से जान पहचान हुई। हम चैरिटेबल ब्लड बैंकों के जरिए कैंप लगाकर खून जुटाने लगे। हम ज्यादातर खून के थैलों की एंट्री दस्तावेजों में नहीं करते थे। फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते थे। लखनऊ के ब्लड बैंको की डिमांड पर खून के बैग्स को 700-800 रुपए की कीमत पर सप्लाई कर देते थे। लखनऊ में उस खून में मिलावट की जाती है।

खून में मिलाया जाता है लाइन वाटर 
सूत्रों के मुताबिक तस्करी किए गए खून के थैलों में किसी भी ब्लड बैंक का लेबल नहीं होता है और ना ही टेम्परेचर का ध्यान रखा जाता है। लखनऊ के मेड लाइफ ब्लड बैंक, नारायणी ब्लड बैंक और मानव ब्लड बैंक में खून में से-लाइन वाटर मिलकर दोगुना कर दिया जाता था। मिलावट के बाद इस खून को महंगे दामों पर लखनऊ के चैरिटेबल ब्लड बैंक, हरदोई के यूनिवर्सल ब्लड बैंक, फतेहपुर के आभा ब्लड बैंक, कानपुर के मां अंजली ब्लड बैंक, बहराइच के हसन ब्लड सेंटर और उन्नाव के सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक में सप्लाई कर दिया जाता था। तस्कर नौशाद के फोन से 1150 ऐसे नंबर मिले हैं, जिनके साथ वो हमेशा कांट्रैक्ट में रहता था। अभी हमारे निशाने पर UP के 137 ब्लड बैंक हैं, जांच जारी है। 

मरीज को खूव चढ़ाने से पहले सैंपल की जांच करना जरूरी
बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर सौरभ सिंह ने बताया कि अब्लड ग्रुप ओ यूनिवर्सल डोनर होता है वो किसी को भी ब्लड दे सकता है। बाकी सेम ब्लड ग्रुप वाले लोग सेम ब्लड ग्रुप को डोनेट कर सकते हैं। बल्ड का  टेम्परेचर मेंटेन करना जरूरी है। पीआरबीसी, प्लासमा, प्लेटलेट इनका एक स्पेसिफिक टेम्परेचर होता है उस  टेम्परेचर से अगर कम होगा तो या ज्यादा हो जाएगा तो वह ब्लड खराब हो जाएगा। फिर वो किसी को चढ़ाने लायक नहीं रहते है। उसको चढ़ाने से मरीज की मौत तक हो सकती है। पीआरबीसी को 2 से 6 डिग्री के टेम्परेचर की जरूरत होती है। वहीं प्लेटलेट को 22 से 24 डिग्री  टेम्परेचर की जरूरत होती है। मरीज को खून चढ़ाने से पहले खून के सैंपल की जांच कर लेना बेहद जरूरी होता है। 

जानिए लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों की पूरी डिटेल, पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार