अग्निपथ योजना को लेकर इन 12 शहरों में बवाल और हिंसा, कहीं चले पत्थर तो कहीं जली ट्रेन

गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा, गाजीपुर, फिरोजाबाद, ग्रेटर नोएडा, रायबरेली, उन्नाव और कुशीनगर समेत अन्य कई जिलों में उपद्रव देखने को मिल रहा है। उधर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर आज प्रशासन अलर्ट पर था। लेकिन इसके बावजूद पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतर कर उपद्रव कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 7:51 AM IST / Updated: Jun 17 2022, 01:24 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर यूपी में जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा, गाजीपुर, फिरोजाबाद, ग्रेटर नोएडा, रायबरेली, उन्नाव और कुशीनगर समेत अन्य कई जिलों में उपद्रव देखने को मिल रहा है। उधर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर आज प्रशासन अलर्ट पर था। लेकिन इसके बावजूद पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतर कर उपद्रव कर रहे हैं। 

गोरखपुर
कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के पीपीगंज नगर पंचायत में पहले महज दस से बीस युवक प्रदर्शन करने के लिए पहुचे। पुलिस ने बड़े ही हल्के में लिया। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन करने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। सड़क पर जाम लगा दिया गया, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी और कुर्सियों के साथ ही रोडवेज की बसों में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत बेकाबू देख मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित, सीओ अजय कुमार सिंह एवं आस-पास के थानों की भी फोर्स के साथ अपर जिलाधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता भी पहुच चुके हैं। स्थिति अभी भी बेकाबू है।

वाराणसी
वाराणसी के लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़ की गई। डीआरएम ने ऑफिस का मेन गेट बंद कराया। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर काशी विद्यापीठ तक युवाओं का हुजूम हाथ में लाठी लेकर पहुंचा। युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ की। वीडियो बनाने वाले लोगों से भी मारपीट कर रहे हैं। दुकानदार पुलिस के साथ खड़े हैं। 6 थानों की फोर्स और 1 कंपनी पीएसी के साथ डीसीपी वरुणा जोन मौजूद हैं। 

Latest Videos

बलिया
बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और एक ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे करीब 200 युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े।

स्टेशन पर बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ने के साथ ही 50 युवकों को हिरासत में ले लिया। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की है। उन्हें खदेड़ दिया गया है। 

प्रदर्शनकारियों ने हाईवे की रेलिंग तोड़ी, सड़क पर भी लगाया जाम। आक्रोशित युवाओं ने बस में तोड़फोड़ और रोकी ट्रेन। कोटा राजस्थान से दिल्ली निजामुद्दीन जा रही थी जन शताब्दी एक्सप्रेस को रोका। ट्रेन के आगे खड़े नारेबाजी कर रहे आक्रोशित युवा। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझा कर हटाया रेल ट्रैक से ।

जौनपुर
प्रदर्शनकारियों ने वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर पत्थरबाजी की। वाजिदपुर तिराहे पर वाराणसी-लखनऊ और जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, CO सिटी जितेंद्र दुबे और भारी पुलिस बल तैनात है। युवकों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस को बुलाया गया है। प्रदर्शन करने वाले युवकों के हाथों में टूर ऑफ ड्यूटी के विरोध में तख्तियां हैं। तख्तियों पर युवकों ने लिखा है कि जब MP-MLA जीवन भर पेंशन ले सकते हैं तो उसे अग्निवीर भर्ती के बाद पेंशन की व्यवस्था क्यों नहीं है। 

मथुरा
युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा किया गया। मुंह ढंके युवाओं ने उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस पर पथराव किया। कुछ युवा दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक के आस-पास जमा हो गए हैं। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दस से 15 मिनट तक अराजकता का माहौल रहा। युवाओं के बवाल को देखते हुए डीएम, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।हंगामा कर रहे युवाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से युवाओं को खदेड़ा।

फिरोजाबाद
शुक्रवार सुबह युवकों ने थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर करीब 20 मिनट तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अराजक तत्व के लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर जाम खुलवाया। एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जुमे की नमाज को लेकर पहले से ही शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच अग्निपथ को लेकर मचे बवाल ने पुलिस की और परेशानी बढ़ा दी है। 

ग्रेटर नोएडा
जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब 11:30 बजे सैकड़ों छात्रों ने जाम लगाकर धरना दिया। मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच हैं। सड़क पर अभी भी जाम की स्थिति है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिले के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं ले लेती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गांवों के युवा एकत्रित हुए हैं। जिसमें रनहेरा, नंगला, साबोता और जहांगीरपुर शामिल है। 

रायबरेली
लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। पुलिस बल के साथ जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी युवाओं को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन युवा सुनने को तैयार नहीं हैं। युवा भारत माता की जय की नारे लगा रहे हैं और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। युवाओं ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन जुमे की नमाज को लेकर जगह-जगह प्रशासन मौजूद है, जिसके चलते जाम नहीं लगा पाए। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउंस कर प्रदर्शन न करने की अपील की। 

गाजीपुर
जमुई के छात्र युवा सड़कों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। पतौना चौक के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास असफल साबित हुआ।

लखनऊ 
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में बसों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने 4 रोड़वेज बसों को बनाया निशाना। वाहनों को नसीरपुर में रोका गया। युवा तोड़फोड़ के बाद भाग निकले। यूपीडा के कर्मचारियों के साथ पुलिस के पहुचने पर हालात पर पाया काबू। यात्री हुए बेहाल। जान बचाने के लिए बसों से उतरे।

उन्नाव और कुशीनगर
सफीपुर में अग्निपथ सेना भर्ती को लेकर युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कुशीनगर के सेवरही में ट्रेन रोकने की सूचना। स्टेशन पर 15 मिनट के लिए छापरा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन रोकी गई। एनसीसी के कैडेट्स भी प्रदर्शन में शामिल।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल