हारे स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा बना सकती है एमएलसी, 2024 के मद्देनजर एमएलसी की चौथी सीट पर मुस्लिम पर दांव !

वहीं चौथी सीट पर सपा अपने कोर वोट बैंक को साधने के लिए अपने किसी मुस्लिम कैंडिडेट को भी एमएलसी बना सकती है। इसमे कई नेताओं के नाम चर्चा में चल रहे हैं। चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर सपा में आए इमरान मशूद, यामीन खान, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब समाजवादी पार्टी लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों और चार एमएलसी के प्रत्यशियों की घोषणा को लेकर गहन मथन कर रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव के वक्त भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लगाभग तय माना जा रहा है। वहीं एक सीट सहयोगी दल सुभाषपा के खाते में भी जाती दिख रही है। बाकी बची दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

चौथी सीट पर मुस्लिम पर दांव खेल सकती है सपा
विधानसभा चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए करहल विधानसभा से अपनी सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव भी एसएलसी के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव उनके नाम पर सहमति भी जता चुके हैं। वहीं चौथी सीट पर सपा अपने कोर वोट बैंक को साधने के लिए अपने किसी मुस्लिम कैंडिडेट को भी एमएलसी बना सकती है। इसमे कई नेताओं के नाम चर्चा में चल रहे हैं। चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर सपा में आए इमरान मशूद, यामीन खान, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। 

Latest Videos

बता दें कि 6 जुलाई को विधान परिषद में भाजपा के 3, सपा के 6, बसपा के 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसको लेकर सपा समेत सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई कद्दावर नेता हारे थे, जिन्हें भी विधान परिषद भेजने की तैयारी चल रही है। इनमें से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी नाम भी शामिल है। बता दें कि जीतने के लिए हर प्रत्याशी को 29 वोट चाहिए होंगे। भाजपा एवं सहयोगियों के 273 सदस्य हैं लिहाजा भाजपा 9 सीटें जीतने की स्थिति में है। वहीं सपा व सहयोगियों के 125 सदस्य हैं। सपा भी चार सदस्य जीतने की स्थिति में है। ऐसे में संभव है कि राज्यसभा की तर्ज पर सभी 13 एमएलसी निर्विरोध चुन लिए जाएं।

विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नौ जून तक नामांकन होंगे। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 जून नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। वहीं 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा। उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इनका पूरा हो रहा कार्यकाल
विधान परिषद में जिन 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है। उसमें योगी आदित्यनाथ (रिक्त), केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, अतर सिंह राव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, शतरुद्र प्रकाश, जगजीवन प्रसाद व बलराम यादव शामिल है। दिनेश चंद्र, दीपक सिंह, सुरेंद्र कुमार कश्यप, राम सुंदर का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है।

मगरमच्‍छ से लोहा लेकर बुद्धिराम ने ऐसे बचाई जान, लहूलुहान होने के बाद अस्पताल में भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'