कूरियर ब्वॉय बनकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

कूरियर ब्वॉय बनकर बंद घरों की रेकी करते हुए रात को घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कुरियर सर्विस में नौकरी करता था। 
 

लखनऊ: यूपी में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नए नए तरीकों का उपयोग कर रही है। ऐसे में अपराधी में हाईटेक हो गए। नए नए तरीकों के माध्यम से सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस नें कूरियर ब्वॉय बनकर चोरी वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। 

गिरोह का सरगना करता था कुरियर सर्विस में नौकरी
कूरियर ब्वॉय बनकर बंद घरों की रेकी करते हुए रात को घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कुरियर सर्विस में नौकरी करता था। 

Latest Videos

पार्सल लेकर पहुंचने पर जिस घर पर ताला रहता था, वह रात को वहां चोरी करते थे। आरोपितों से चुराए सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपये नकदी मिली है। पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दो संदिग्धों को न्यू गुड़ौरा से गिरफ्तार किया गया है। उनसे हार, अंगूठी और झुमके के अलावा 40 हजार कैश मिला। 

 सभी आपस में बांट कर करते थे काम
आरोपियों की पहचान आशियाना के सेक्टर एम निवासी रजत मिश्रा उर्फ विक्की और ठाकुरगंज के न्यू हैदरगगंज निवासी अनुज सिंघानिया के रूप में हुई। आरोपितों ने बताया कि गिरोह में दो और साथी हैं। सभी का काम बंटा हैं।

साथियों को देता था ताला लगे घर का पता
सरगना रजत मिश्रा ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कुरियर सर्विस में नौकरी करता था। पार्सल डिलीवरी के लिए वह शहर भर में घूमता था। डिलीवरी के दौरान जिस घर में ताला लगा मिलता था, उस घर पता नोट कर साथियों को दे देता था। देर शाम उसके साथी घर पर जाकर देख लेते थे कि ताला लगा है या नहीं। इसके बाद देर रात वह घर पर धावा बोलकर सामान बटोर ले जाते थे। 

आरोपितों ने एक माह में आशियाना के तीन घरों, सरोजनीनगर में दो घर और मड़ियांव में एक घर में चोरी कबूली है। आरोपित रजत मिश्रा के पारा, सरोजनीनगर, आशियाना, मड़ियांव और इन्दिरानगर थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। अनुज सिंघानिया के खिलाफ भी इन्हीं थानों में 10 मुकदमे हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बरेली में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम