सर्राफ की दुकान से सोना और चांदी ले उड़े बदमाश, दुकान के बाहर तीन साथी दे रहे थे पहरा

Published : May 24, 2022, 02:03 PM IST
सर्राफ की दुकान से सोना और चांदी ले उड़े बदमाश, दुकान के बाहर तीन साथी दे रहे थे पहरा

सार

बदमाशों ने सर्राफ की दुकान से 400 ग्राम सोने और 14 किलो चांदी के गहने चोरी किए हैं। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शटर टूटा देख सर्राफ और पुलिस को सूचना दी थी। बता दें कि गंगानगर में प्रतीक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लुटेरों पर  लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। लुटेरे आए दिन सरेआम बड़ी घटनाओं को अंजम देकर फरार हो रहे हैं। लखनऊ में बदमाशों ने सर्राफ की दुकान से सोना चांदी की दुकान पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

शटर तोड़ दुकान के अंदर पहुंचे बदमाश
सरोजनीनगर में बदमाशों ने सर्राफ की दुकान पर धावा बोल दिया। शटर तोड़ कर तीन बदमाश अदंर पहुंचे थे। वहीं, तीन लोग बाहर खड़े होकर आने-जाने वालों पर निगाह रखे थे। 

400 ग्राम सोना और 14 किलो चांदी लेकर फरार
बदमाशों ने सर्राफ की दुकान से 400 ग्राम सोने और 14 किलो चांदी के गहने चोरी किए हैं। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शटर टूटा देख सर्राफ और पुलिस को सूचना दी थी। बता दें कि गंगानगर में प्रतीक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे थे। जिन्होंने पहले शटर में लगा ताला तोड़ने का प्रयास किया था। 

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
सफलता नहीं मिलने पर बदमाशों ने राड का इस्तेमाल करते हुए शटर उठा दिया था। जिसके बाद तीन लोग दुकान के अंदर दाखिल हुए थे। जिनके हाथ में बैग थे। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने काउंटर में रखे जेवर बटोर कर बैग में भर दिलए थे। सर्राफ के मुताबिक करीब 14 किलो चांदी और 400 ग्राम सोने के जेवर गायब हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष आर्या के मुताबिक सीसी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने का प्रयास पुलिस कर रही है। 

सहारनपुर में पटखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, धमाके के बाद मची अफरातफरी

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 6 घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल