लखनऊ: आत्महत्या के लिए बेटों के साथ मां करती रही ट्रेन का इंतजार, सुसाइड के पीछे यह वजह आई सामने

Published : Aug 05, 2022, 11:43 AM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 05:24 PM IST
लखनऊ: आत्महत्या के लिए बेटों के साथ मां करती रही ट्रेन का इंतजार, सुसाइड के पीछे यह वजह आई सामने

सार

मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना के पीछे की वजह सास-ससुर  से कहासुनी और पति द्वारा कोई काम न किया जाना बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। 

लखनऊ: शुक्रवार को महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने आ गई थी। माना जा रहा था कि जल्दबाजी में रेलवे फाटक के नीचे से निकलते समय महिला ट्रेन के सामने आ गई। और इस दौरान मां समेत दो बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में नया मोड़ ले लिया है। दरअसल जिस घटना को नियमों की अनदेखी माना जा रहा था वह असल में अत्महत्या थी। मां अपने दोनो बच्चों के साथ जानबूझ कर ट्रेन के सामने कूदी थी। 

सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान होकर की अत्महत्या
मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना के पीछे की वजह सास-ससुर  से कहासुनी और पति द्वारा कोई काम न किया जाना बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। मामले की जांच की जा रही है। डीसीपी नॉर्थ जोन का कासिम अब्दी के मुताबिक, मृतक महिला अपने सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान थी। उसका पति कोई काम नहीं करता था, इसकी वजह से आर्थिक तंगी का भी सामना कर रही थी. उसके घर पर अक्सर लड़ाई होती रहती थी। 

घर से बच्चों को स्कूल छोड़ने के बहाने निकली थी महिला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मालदा कॉलोनी की एकता बिल्डिंग में रहने शशि भूषण की पत्नी 35 वर्षीय मधु घटना के दिन सुबह 8 बजे सीएमएस में पढ़ने वाले अपने 8 साल के बेटे को लेकर घर से निकली थी। मधु अपने ढाई साल के बेटे अमीश भूषण को भी लेकर साथ गई थी। डालीगंज और बादशाह नगर के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर मधु अपने दोनों बेटों के साथ ट्रेन का इंतजार करती रही। जैसे ही ट्रेन आई, मधु बेटों के साथ सामने पहुंच गई। इस दौरान महिला और एक बेटे की तुरंत मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा दूर जा गिरा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। 

अमरोहा: गोशाला में जहरीला चारा खाने से 60 पशुओं की मौत, सीएम के निर्देश के बाद भी नहीं पहुंचे पशुधन मंत्री

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा