मां के हत्यारे पिटबुल को घर वापस लेने पहुंचा बेटा, नगर निगम ने दिया खरा जवाब

नगर निगम ने अमित त्रिपाठी को ब्राउनी को देने से मना कर दिया और कहा कि वह शपथ पत्र लेकर आए कि ब्राउनी को वह किसी रिश्तेदार को ही देगा, जिस रिश्तेदार के यहां रखेगा, उसे भी साथ लाए, उस रिश्तेदार से भी शपथ लिया जा सके। 

लखनऊ: बीते कुछ पहले घर पर पले पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालिकन की दर्दनाक हत्या कर दी थी। इसके बाद नगर निमन ने ब्राउनी के अपने कब्जे में ले लिया था। ब्राउनी को नगर निगम से वापस लेने मृतका का बेटा अमित त्रिपाठी बुधवार को अधिकारियों से मिला। वह नगर निगम मुख्यालय में संयुक्त निदेशक (पशु कल्याण) डा. अरविंद राव के कक्ष में पहुंचा और कहा, कि चौदह दिन की अवधि पूरी हो गई है और वह ब्राउनी को वापस कर दें, जिसे वह किसी रिश्तेदार के यहां रखेगा। 

नगर निगम ने ब्राउनी को देने से किया इंकार
नगर निगम ने अमित त्रिपाठी को ब्राउनी को देने से मना कर दिया और कहा कि वह शपथ पत्र लेकर आए कि ब्राउनी को वह किसी रिश्तेदार को ही देगा, जिस रिश्तेदार के यहां रखेगा, उसे भी साथ लाए, उस रिश्तेदार से भी शपथ लिया जा सके। ब्राउनी को लेकर करीब एक घंटे तक बहस होती रही है और अमित त्रिपाठी को वापस ही होना पड़ा। 

Latest Videos

ब्राउनी को गोद लेने के लिए कई लोग कर चुके हैं संपर्क
नगर निगम के कब्जे में ब्राउनी है और उसे गोद लेने के लिए कई लोग आगे आ चुके है। मालकिन को मारने के बाद चर्चा में आई ब्राउनी की पैरवी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी भी आ गईं थी। उन्होंने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों से मोबाइल फोन से संपर्क भी किया था और कहा था कि ब्राउनी को किसी अन्य को देने के बजाय परिवार वालों के ही सिपुर्द कर दिया जाए, जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां रखना चाहते हैं। वैसे ब्राउनी को गोद लेने के लिए करीब दस से अधिक लोग नगर निगम से संपर्क कर चुके हैं, जबकि बेंगलुरु की एक संस्था ने गोद लेने की इच्छा जताई थी लेकिन गोद लेने कोई सामने नहीं आया। 

ये था पूरा मामला
बता दें कि  कैसरबाग बंगाली टोला में मालकिन सुशीला त्रिपाठी को 12 जुलाई की सुबह साढ़े पांच बजे घायल करने वाली ब्राउनी को नगर निगम ने दो दिन बाद जब्त कर इंदिरानगर (कुकरैल पिकनिक स्पाट के पास) में बने नगर निगम के कुत्ता नसबंदी केंद्र जरहरा में रखा था। चिकन खाने वाली ब्राउनी अब वहां के कर्मचारियों से हिलमिल गई है और खुले में भी रहती है। वह सिर्फ चिकन ही खा रही है।

कानपुर: सिंघम बनने के चक्कर में पुलिस कमिश्नर के पीआरओ से हुई बड़ी चूक, गिरी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts