यूपी के अफसरों को देना होगा अपनी सम्‍पत्ति का ऑनलाइन ब्‍योरा, स्‍पैरो-यूपी पोर्टल बनकर तैयार

एनआईसी के जरिए 'स्‍पैरो-यूपी' पोर्टल तैयार हो गया है। पोर्टल पर पीसीएस अधिकारियों को हर साल की शुरुआत में ही 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्‍पत्ति का ऑनलाइन ब्‍योरा देना होगा। अधिकारियों को इसका लॉग इन और पासवर्ड दे दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 6:23 AM IST

लखनऊ: दोबार मुख्यमंत्री बनने का बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ अफसरों पर भी अपनी नजर रखे हुए हैं। अफसरों की संपत्ति की निगरानी करने का फैसला लिया गया है। इसी के तहत मंत्रियों से हर साल अपनी और अपने परिवार के सदस्‍यों की सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देने के कहा गया है। मंत्रियों के साथ सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए भी हर साल अपने बंगला, गाड़ी, ज्‍वेलरी, बैंक बैलेंस, प्‍लॉट सहित पूरी सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देना अनिवार्य कर दिया है।

स्‍पैरो-यूपी पोर्टल पर देना होगा संपत्ति का ब्‍योरा 
इसके लिए एनआईसी के जरिए 'स्‍पैरो-यूपी' पोर्टल तैयार हो गया है। पोर्टल पर पीसीएस अधिकारियों को हर साल की शुरुआत में ही 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्‍पत्ति का ऑनलाइन ब्‍योरा देना होगा। अधिकारियों को इसका लॉग इन और पासवर्ड दे दिया गया है। यूपी के अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) भी अब ऑनलाइन दी जाएगी। 

Latest Videos

सम्‍पत्ति का हिसाब देना पर होगी कार्रवाई
यूपी में हर पीसीएस अधिकारी को हर साल 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्‍पत्ति का हिसाब देना होगा। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हर अधिकारी को हर साल अप्रैल में पिछले वित्त वर्ष के लिए अपना स्व-मूल्यांकन (सेल्फ एप्रेजल) भी ऑनलाइन देना होगा। आईएएस अधिकारियों के लिए लागू व्‍यवस्था की तर्ज पर ही यूपी सरकार ने पीसीएस अफसरों के लिए भी यह व्यवस्था लागू कर दी है।

आईएएस अधिकारियों को देना होता सम्‍पत्ति का ब्‍योरा
आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देना पहले से अनिवार्य है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत यह व्यवस्था पहले से लागू है। अधिकारियों को स्पैरो सॉफ्टवेयर से अपनी संपत्ति का ब्‍योरा ऑनलाइन देना होता है। 

एक कमरे में मां की लाश छोड़ दूसरे कमरे में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था बेटा, घबराए पति ने किए 2000 फोन

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut