श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद मामले में अर्जी, ईदगाह में प्रवेश के लिए हिंदू महासभा ने दिया प्रार्थना पत्र

Published : May 30, 2022, 01:59 PM IST
श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद मामले में अर्जी, ईदगाह में प्रवेश के लिए हिंदू महासभा ने दिया प्रार्थना पत्र

सार

मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोर्ट में याचिका और प्रार्थना पत्र बढ़ते जा रहे है। इससे पहले बीते सोमवार को भी दो प्रार्थना पत्र दिये गए थे। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सौरभ गौड़ के वाद 950/20 में प्रार्थनापत्र देकर मांग की गई है कि ठा. केशवदेव जी महाराज 13.37 एकड़ के स्वामी हैं। 

मथुरा: वारणसी में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद मामले के साथ-साथ श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद भी लगातारा चर्चाओं मे बना हुआ है। सोमवार को अर्जी दी गई कि प्रकरण की जून माह में प्रतिदिन सुनवाई हो। रोज ईदगाह जाने की अनुमति मांगी गई। सीविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र देने वाले दिनेश ने धार्मिक चिन्ह मिटाने की  आशंका जाहिर की है। कोर्ट की छुट्टी में सर्वे और निगरानी की मांग की गई है। सर्वे और निगरानी के लिए सातवां प्रार्थना पत्र कोर्ट में प्रस्तुत हुआ है। 

बढ़ता जा रहा श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद
मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-ईदगाह विवाद बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोर्ट में याचिका और प्रार्थना पत्र बढ़ते जा रहे है। इससे पहले बीते सोमवार को भी दो प्रार्थना पत्र दिये गए थे। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सौरभ गौड़ के वाद 950/20 में प्रार्थनापत्र देकर मांग की गई है कि ठा. केशवदेव जी महाराज 13.37 एकड़ के स्वामी हैं। 

धार्मिक चिन्ह के साथ छेड़छाड़ की जताई आशंका 
इनके भव्य मन्दिर को औरंगजेब ने तुड़वाकर मन्दिर के ही पत्थरों से ही उस जगह एक ढांचा, जिसे ईदगाह कहा जाता है, बनवा दिया। उसे ढांचे के पत्थरों पर पच्चीकारी हिन्दू स्थापत्यकला दर्शाती है। विभिन्न पत्थरों पर उसे देखा जा सकता है। चूंकि अगली सुनवाई 1 से 30 जून के ग्रीष्मावकाश के बाद 1 जुलाई को होगी, इसलिए प्रतिवादी पक्ष द्वारा उससे छेड़छाड़ की आशंका है। 

ऐसे में ये तथ्य नोट करने के लिए अमीन कमीशन व एडवोकेट कमिश्नर से रिपोर्ट मंगाया जाना जरूरी है। इस प्रार्थनापत्र के बाद भी कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख तय कर दी।

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा

छात्रों को पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए करना होगा इंतजार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा को किया गया स्थगित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब