मेरठ सीसीएसयू के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अगर रह गए हैं परीक्षा से वंचित, तो ना हो परेशान विश्वविद्यालय ने कि

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में प्राइवेट रूप से अध्ययन करने वाले बीए के द्वितीय वर्ष के जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई है। जिसके लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाएगी।

Pankaj Kumar | Published : May 30, 2022 8:27 AM IST

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में प्राइवेट रूप से अध्ययन करने वाले बीए द्वितीय वर्ष के जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई है। ऐसे छात्र छात्राओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।

इस वजह से पैदा हुई असमंजस की स्थिति
बता दें कि विश्वविद्यालय से जुड़े परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को बीए प्राइवेट एवं रेगुलर द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित होनी थी। प्राइवेट द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं प्रथम पाली में काफी संख्या में पेपर देने पहुंच गए, लेकिन लगभग 1000 छात्र-छात्राएं ऐसे रहे जो द्वितीय पाली में पेपर होने के असमंजस की स्थिति में ही घर पर बैठे रहे। जब द्वितीय पाली में पेपर देने पहुंचे तब तक पेपर हो चुका था। जिसके बाद उन्होंने परीक्षा केंद्रों व विवि परिसर में हंगामा किया। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन छात्रों के पेपर छूट गए है,उनको दोबारा पेपर देने का मौका मिलेगा।

छात्र वेबसाइट पर रहें अपडेट
छात्रों के हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार का कहना है कि 'प्रथम पाली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिए थे, लेकिन काफी छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो परीक्षा से वंचित रह गए है। उनके हितों को देखते हुए विवि कुलपति के निर्देश अनुसार जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी.परीक्षार्थी वेबसाइट पर नजर रखें।' परीक्षा से जुड़ा जो भी अपडेट होगा वो छात्रों को वेबसाइट पर मिल जायेगा।

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में आबकारी सिपाहियों की होने वाली भर्ती पर कवायद हुई तेज, UPSSSC जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन

 

Share this article
click me!