मथुरा में मुंह ढक कर हिंसा करने पहुंचे थे प्रदर्शनकारी, माहौल बिगाड़ने के पीछे किसी साजिश की आशंका

मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेस-वे, मथुरा-भरतपुर रोड, मुंबई-दिल्ली और मथुरा-अछनेरा रेल ट्रैक पर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे में एक चीज कॉमन थी। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों ने अपने मुंह स्वाफी, तौलिया या मास्क से ढक रखे थे। यह उपद्रवी कभी हाईवे पर, तो कभी रेल ट्रैक पर पहुंच जाते और पथराव-तोड़फोड़ कर भाग जाते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 7:34 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 01:08 PM IST

मथुरा: यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन लगातार जारी है। यूपी के करीब एक दर्जन से ज्यादा के जिलों में हिंसा देखने को मिली है। इसी बीच एक खास बात यह भी देखने को मिली है कि प्रदर्शनकारी हिंसा करने के दौरान अपना मुंह कपड़े से ढके हुए थे। इस दौरान मथुरा में भी जमकर बवाल देखने को मिला। कभी उपद्रवी हाईवे पर, तो कभी एक्सप्रेस-वे और कभी रेल ट्रैक पर हंगामा करते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस हिंसा के पीछे संगठनों के होने की भी आशंका जताई है। प्रशांत कुमार ने कहा इस सम्बंध में अभी सूचनाएं मिली है कि कुछ संगठनों के द्वारा जानबूझकर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं मथुरा से पुलिस ने 70 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। 

Latest Videos

प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के समय ढक रखा था चेहरा
मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेस-वे, मथुरा-भरतपुर रोड, मुंबई-दिल्ली और मथुरा-अछनेरा रेल ट्रैक पर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे में एक चीज कॉमन थी। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों ने अपने मुंह स्वाफी, तौलिया या मास्क से ढक रखे थे। यह उपद्रवी कभी हाईवे पर, तो कभी रेल ट्रैक पर पहुंच जाते और पथराव-तोड़फोड़ कर भाग जाते थे। 

माहौल बिगाड़ने के पीछे किसी के साजिश की आशंका
मथुरा में गुरुवार को भी हाईवे जाम हुआ था। थाना फरह क्षेत्र में करीब 1 घंटे तक जाम किया था। इस दौरान सीओ रिफाइनरी के समझाने पर युवा जाम खोल कर अपने अपने घर चले गए थे। इसी तरह शुक्रवार सुबह हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने पर लोग चले गए। 

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जब युवाओं से ज्ञापन देने और किसी भी तरह के बहकाव में न आने की बात की, तो वे मान गए। मगर, 1 घंटे बाद ऐसा क्या हुआ, जो उपद्रवियों का झुंड आया और बवाल करता रहा। कहीं यह अराजकता का माहौल बनाने की किसी की साजिश तो नहीं थी?

कुछ ऑडियो हो रहे वायरल
SSP गौरव ग्रोवर जब युवाओं को समझा रहे थे, उस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो वायरल होने की बात कही। उन्होंने युवाओं से कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर मैसेज और ऑडियो युवाओं को भेज रहे हैं। मगर, इस तरह की किसी अफवाह में नहीं आना है। एसएसपी का साफ इशारा था कि युवाओं को अराजकता फैलाने वाले घर बैठे बरगला रहे हैं।

सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, लोग पहुंचे तो चीख पुकार मची हुई थी, छह लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee