
मथुरा: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर खौफनाक वारदात अंजाम देने का एक और मामला सामने आया है। थाना हाईवे क्षेत्र में हुए सोनम हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। किशोरी और मुजफ्फरनगर के रहने वाले आरोपी युवक की दोस्ती तीन साल पहले लूडो एप पर हुई थी। इन तीन साल में दो बार किशोरी और आरोपी युवक की मुलाकात नोएडा में हुई थी। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उन्होंने किशोरी पर अंकुश लगा दिया।
इसकी भनक आरोपी युवक को लगी तो वह किशोरी की मां से मिलने मुजफ्फरनगर से मथुरा आ गया था। यहां आकर उसने किशोरी की हत्या कर दी। किशोरी की मां पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका उपचार चल रहा है। आरोपी ने खुद भी चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस की जांच और पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
खेल-खेल में दोनों में हुई थी दोस्ती
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि लूडो एप पर ऑनलाइन लूडो खेली जाती है। तीन साल पहले इस खेल में मुजफ्फरनगर के गांव कुंकड़ा, मंडी निवासी अवि उर्फ शिवम कश्यप की पहचान थाना हाईवे के नगला बोहरा निवासी सोनम से हुई। खेल-खेल में दोनों में दोस्ती हो गई।
मुजफ्फरनगर से खरीदा था चाकू
साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक किशोरी की मां सुनीता से मिलने के लिए मुजफ्फरनगर से ट्रेन में सवार होकर 19 जून को मथुरा पहुंचा था। उसने चाकू मुजफ्फरनगर से खरीदा था। इसी चाकू से उसने किशोरी की हत्या कर दी। उसकी मां को घायल कर दिया।
आरोपी का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
आरोपी ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। उसका आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबकि किशोरी की मां की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालत सही होने पर पूछताछ की जाएगी।
बीते दिनों लखनऊ में भी सोशल मीडिया से जुड़ा एक खौफनाक मामला सामने आया था। जहां एक नाबालिग लड़के ने गेम खलने के लिए अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया था। जानकारों के मुताबिक आजकल कई ऑनलाइन गेमिंग एप हैं, जिनमें युवा पीढ़ी फंसती जा रही है। मोबाइल पर आनॅलाइन गेम्स खेलने वाली यह युवा पीढ़ी किस तरफ जा रही है, इसका ख्याल परिजनों को रखना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।