मेरठ: किसी ने नहीं की मदद तो पीड़ित ने उठा लिया बड़ा कदम, कमिश्नर कार्यालय के बाहर किया ऐसा काम

वशीउल्लाह ने जैसे ही तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई, वह आग की लपटों में घिर गया। चिल्लाते हुए भागने लगा। जो कपड़े पहने थे, वह जलकर शरीर पर ही चिपक गए। जबकि चप्पल सड़क पर पड़ी थी। एक पॉलीथिन बीच सड़क पर मिली है, जिसमें कुछ कागजात हाथ में बताए गए। 

मेरठ: यूपी में कार्रवाई न होने से परेशान युवकों के आत्मदाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोग सुनवाई ना होने से परेशान होकर अधिकारियों के दफ्तर और घर पहुंचकर आत्मदाह करने पहुंच रहे हैं। कमिश्नरी के बाहर 45 साल के एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। यह व्यक्ति केरोसिन लेकर मेरठ कॉलेज की तरफ से कमिश्नरी की तरफ दौड़ा। जहां तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। वह व्यक्ति बुरी तरीके से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दौड़कर किसी तरह आग बुझाई। झुलसे व्यक्ति को ई रिक्शा से जिला अस्पताल भेजा गया है। 

घर पर कब्जे का मामला
बता दें कि घटना शनिवार दोपहर 11:40 बजे की है। व्यक्ति का नाम वशीउल्लाह बताया गया है। उसके मकान को लेकर पड़ोसियों से विवाद था। पीड़ित का कहना था कि मेरे मकान पर कब्जा किया गया और उसमें किसी ने कोई मदद नहीं की। आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Latest Videos

देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया युवक
वशीउल्लाह ने जैसे ही तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई, वह आग की लपटों में घिर गया। चिल्लाते हुए भागने लगा। जो कपड़े पहने थे, वह जलकर शरीर पर ही चिपक गए। जबकि चप्पल सड़क पर पड़ी थी। एक पॉलीथिन बीच सड़क पर मिली है, जिसमें कुछ कागजात हाथ में बताए गए। आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी जिला अस्पताल के लिए निकल गए। एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक की जानकारी में आया है कि वशीउल्लाह नौचंदी का रहने वाला है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। 

यूपी में किराएदारों के लिए सरकार ने तमाम तरह के कानून बनाए हुए है। जिसका लोग अब फायदा उठाते हुए भी दिखा रहे हैं। इन सबके बीच अब मकान मालिक परेशान हो रहे हैं। कानून का गलत तरह से सहारा लेकर किराएदार घर पर कब्जा कर रहे हैं। और ऐसे मामले में पुलिस भी कोई मदद नहीं करती है। 

प्रयागराज: रिक्शा चालक ने 100 रुपए के लिए ले ली सवारी की जान, कहानी सुन दंग रह गए लोग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद