मेरठ में पिस्टल के दम पर दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने पिस्टल के दम पर उसके साथ गलत काम किया फिर बाद में चुप रहने की धमकी दे रहा था। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दरोगा ने पुलिस फोर्स को शर्मसार करने का काम किया है। आरोपी दरोगा के खिलाफ गंगानगर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने पिस्टल के दम पर उसके साथ गलत काम किया फिर बाद में चुप रहने की धमकी दे रहा था। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला
ब्रह्मपुरी निवासी युवती ने बताया कि अप्रैल 2020 में फेसबुक के जरिए मेरठ के सिविल लाइंस थाने में तैनात दारोगा अविनाश राणा निवासी ओजपुरा जिला सहारनपुर से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। जुलाई 2021 में दोनों के स्वजन की रजामंदी से शादी की बात तय हो गई थी। कुछ दिन बाद अविनाश घर पहुंचा और उसे घुमाने के बहाने गंगानगर स्थित अपने आवास पर ले गया। 

Latest Videos

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
आरोप है कि पिस्टल के बल पर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने की बात कही। 10 अक्टूबर 2021 में सगाई और 20 फरवरी 2022 में शादी की तारीख तय हुई थी।अविनाश ने विधानसभा चुनाव की बात कहते हुए शादी टालने के लिए कहा। इसके बाद 16 मार्च 2022 को शादी की नई तारीख तय हुई थी। 

दहेज को लेकर भी नहीं बनी थी बात
आरोप है कि इसके बाद दारोगा के घरवाले दहेज में लाखों रुपये और एक प्लाट की मांग करने लगे। उनका कहना था कि बेटे की शादी के लिए कई लोग आ रहे हैं, जो काफी दहेज देने की बात कह रहे हैं। उनके बराबर दहेज दे सकते हो तो शादी हो जाएगी। युवती ने विरोध जताया तो उसको धमकी दी थी। 

बता दें कि प्रारंभिक जांच के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर गंगानगर थाने में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts